GST में ED के दखल का सपा ने किया विरोध,फैसला वापस लेने की मांग
Greater Noida। केंद्र सरकार द्वारा GST को पीएमएलए (ED) के अंतर्गत लाने के विरोध में समाजवादी पार्टी ने सूरजपुर स्थित जिला कार्याय पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर इस फैसले को वापिस लेने की मांग की।
सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय जीएसटी को पीएमएलए (ईडी) के अंतर्गत लाने के फैसले से व्यापारियों का शोषण होगा और इंस्पेक्टर राज एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। अधिकारी इस फैसले का दुरूपयोग करते हुए व्यापारियों की मेहनत की कमाई और अर्जित की गई संपत्ति को टेक्स चोरी का आरोप लगा उनका शोषण करेंगे। जिससे व्यापरीयों का आर्थिक एवं मानसिक उत्पीड़न होगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी केंद्र सरकार के इस फैसले की घोर निंदा करती है और देश के व्यापारियों के हित के लिए इस फैसले को वापस लेने की मांग करती है।
Noida News: अचानक अस्पताल में भाभी को देखने पहंची पूर्व सीएम मायावती
राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि जीएसटी प्रणाली पहले से ही जटिल है, ऐसे में ईडी के दायरे में आ जाने के बाद जो लोग पूरा जीएसटी भी दे रहे हैं, उन्हें भी किसी प्रावधान में फंसाकर जेल में डाला जा सकता है। इस तरह के प्रावधान से व्यापारियों का शोषण होगा और देश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इस मौके पर लोकसभा प्रभारी वीर सिंह यादव, समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष विपिन सैन, महेन्द्र यादव, जिला महासचिव सुधीर तोमर, श्याम सिंह भाटी, अतुल शर्मा एडवोकेट, मेंहदी हसन, रोहित मत्ते गुर्जर, अवनीश भाटी, अकबर खान, विकास भनौता, रविंद्र यादव, नवीन भाटी, सागर शर्मा, जुगती सिंह, अजय चौधरी, सुनील बदौली, हैप्पी पंडित, विजय गुर्जर, हुकम सिंह भारती, यशपाल भाटी, हरवीर प्रधान, पवन जोगी, जितेंद्र अग्रवाल, अनिल प्रजापति, वकील सिद्दकी, प्रेमपाल रावल, गजेंद्र यादव, महेश चन्द, बालेश्वर बाल्मीकि, जावेद अंसारी, चमन नागर, विजय यादव, रोशन झा, बब्बू चौहान, सतीश भाटी, नीरज तंवर, मुरारी लाल, बाबू यूनिस, दलमीर खान, दिलीप यादव, पप्पन आदि मौजूद रहे।