सपा ने मनाई सरदार पटेल और आचार्य नरेंद्र देव की जयंती

Noida News: समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर द्वारा सेक्टर-53 स्थित कैंप कार्यालय पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल और महान समाजवादी चिंतक आचार्य नरेंद्र देव की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता ने की।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने दोनों महान विभूतियों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने उनके जीवन दर्शन, सिद्धांतों और देशहित में किए गए योगदानपर विस्तार से चर्चा की।

डॉ. आश्रय गुप्ता ने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उनका जीवन हमें एकजुटता और सेवा भावना का संदेश देता है।

विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान और मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव ने समाजवाद के माध्यम से समानता, न्याय और भाईचारे की अलख जगाई।

कार्यक्रम के अंत में रंजन कुमार को सपा नोएडा महानगर का सचिव मनोनीत किया गया, जिनका उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन महानगर महासचिव विकास यादव ने किया। इस अवसर पर विकास यादव, बबलू चौहान, गौरव कुमार यादव, वीरपाल प्रधान, बबली शर्मा, लोकेश यादव, टीटू यादव, राघवेंद्र दुबे, अंकुर पहलवान, कृपा शंकर यादव, सोनू त्यागी, अशरफ अंसारी, विपिन चौहान, सौरभ मौर्य, राज यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय एकता दिवस पर कलेक्ट्रेट में ली गई एकता व अखंडता की शपथ

यहां से शेयर करें