शहर के निवासियों को 2024 मिलेगी एक और बेहतर कनेक्टिविटी, जाम के झाम से मिलेगी निजात
Ghaziabad news : शहर के लोगों को इस साल एक और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। साउथ साइड इंडस्ट्रियल एरिया को एनएच-9 से जोड़ने के लिए चिपियाना बुजुर्ग रेलवे क्रॉसिंग पर बने रहा रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। इसके बनने से करीब एक लाख लोगों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही एनएच-9 और लाल कुआं पर वाहनों का दबाव भी कम होगा।
चिपियाना बुजुर्ग रेलवे क्रॉसिंग से दिल्ली-कानपुर-हावड़ा लाइन पर लगभग 200 ट्रेनें गुजरती हैं। साउथ साइड औद्योगिक क्षेत्र को एनएच-9 से जोड़ने के लिए यहां एक रेल ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। इससे बनने से नोएडा एक्सटेंशन तक बिना रोकटोक के यातायात संचालित हो सकेगा। यह रेल ओवरब्रिज करीब 600 मीटर लंबा और 9.5 मीटर चौड़ा होगा, जिसमें इनबाउंड और आउटबाउंड ट्रैफिक के लिए दो लेन होंगे। इस आरओबी पर करीब 32 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके राज्य सरकार और रेलवे दोनों आधा-आधा वहन कर रहे हैं। इसी साल के अंत तक इसके पूरा करके की योजना है। इसका निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है।
Ghaziabad news
रेलवे फाटक के दोनों तरफ साइड वॉल तैयार
इस आरओबी का निर्माण काफी तेजी से किया जा रहा है। फाटक को दोनों तरह साइड वॉल तैयार हो गई है। अब इन दीवारों के बीच मिट्टी भराव का कार्य शुरू कर दिया गया। मिट्टी भराव के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा। दोनों ओर की सड़क बनने के बाद रेलवे लाइन के ऊपर गाडर डालने का काम शुरू किया जाएगा। उसके बाद दोनों ओर की सड़क का मिलान रेलवे लाइन के ऊपर से गुजरने वाले गाडर से करके सडक तैयार कर दी जाएगी।
Ghaziabad news
क्रॉसिंग रिपब्लिक जाना होगा आसान
इस आरओबी के बनने से सबसे बड़ा लाभ क्रासिंग रिपब्लिक में रहने वाले लोगों को मिलेगा। जीटी रोड से लोगों को एनएच-9 पर नहीं जाना होगा। लोग सिल्वर सिटी के पीछे से आरओबी पर प्रवेश करते हुए चिपियाना फाटक के ऊपर से गुजरते हुए कॉन्टिनेंटल कार्बन फैक्टरी के सामने उतरेंगे। यहां से अंडरपास से गुजरते हुए सीधे एबीईएस आईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने सर्विस लेन के सहारे क्रॉसिंग की ओर जाने वाली रोड पर निकलेंगे। क्रॉसिंग से आने वाले लोगों को डूंडाहेडा अंडरपास से गुजरने के बाद सीधे कार्बन फैक्टरी के सामने से होते हुए आरओबी पर चढ़ेगा और जीटी रोड पर आ जाएगा। इससे लोगों को लाल कुआं के जाम से मुक्ति मिलेगी।
उद्यमियों को मिलेगी राहत
इस आरओबी के बनने से साउथ साइड औद्योगिक क्षेत्र को एक नई और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। यहां उद्योग चलाने वाले उद्यमियों को एनएन-9 और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर जाना आसान हो जाएगा। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी से यहां का व्यापार भी बढेगा। रेलवे की व्यस्त लाइन होने के कारण चिपियाना बुजुर्ग क्रॉसिंग फाटक काफी देर तक बंद रहते था। इससे यहां वाहनों की लंबी कतार लगी रहती थी। इसे वायु प्रदूषण भी होता था। रेलवे ओवरब्रिज बनने से यहां इस परेशानी से भी राहत मिलेगी।।
Ghaziabad news
पांच किलोमीटर का सफर एक किलोमीटर तक सिमटेगा
अभी तक क्रॉसिंग क्षेत्र की ओर से जीटी रोड पर आने के लिए करीब पांच किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ता है। इसके साथ ही लालकुआं के जाम से परेशानी होती है। आरओबी के बनने से यहां रास्त महज एक किलोमीटर तक सिमट जाएगा। आरओबी की चौडाई ट्रेफिक के अनुसार ही बनाई जा रही है ताकि भारी वाहन भी आसानी से आ जा सकें।
Ghaziabad news