South Africa: कराची: रायन रिकलटन (103) की शतकीय, कप्तान तेम्बा बवूमा (58), एडन मारक्रम (नाबाद 52) रासी वान दर दुसें (52) की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे मैच में अफगानिस्तान को 107 रनों से हरा दिया।
South Africa:
316 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 50 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गवां दिये। रहमानउल्लाह गुरबाज (10), इब्राहिम जदरान (17), सेदिकुल्लाह अटल (16) और हशमतउल्लाह शहीदी (शून्य) पर आउट हुये। इस दौरान रहमत शाह एक छोर थामे रन बनाते रहे। आलम यह रहा कि दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी आक्रमण के आगे अफगानिस्तान के विकेट अंतराल पर गिरते रहे। अजमतउल्लाह ओमरजई (18) को कगिसो रबाड़ा ने आउट किया। मोहम्मद नबी (आठ) को यानसन ने अपना शिकार बनाया। गुलबदीन नईब (13) और राशिद खान (18) रन बनाकर आउट हुये। 43 ओवर की तीसरी गेंद पर कगिसो रबाड़ा ने रहमत शाह को आउटकर अफगानिस्तान की पारी का 208 के स्कोर पर अंत कर दिया। रहमत शाह ने अफगानिस्तान के लिए 92 गेंदों में नौ चौके और एक छक्का लगाते हुए (90) की पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने तीन विकेट लिये। वियान मुल्डर और लुंगी एन्गिडी ने दो-दो विकेट लिये। मार्को यानसन, और केशव महाराज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले आज यहां दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बवूमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 28 के स्कोर पर टोनी डीजार्जी (11) का विकेट गवां दिया। उन्हें मोहम्मद नबी ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान तेम्बा बवूमा ने रायन रिकलटन के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी हुई।
29वें ओवर में मोहम्मद नबी ने तेम्बा बवूमा को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। तेम्बा बवूमा ने 76 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए (58) रन बनाये। 36वें ओवर में रायन रिकलटन रनआउट हुये। रायन रिकलटन ने 106 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाते हुए (103) रनों की पारी खेली। 43वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट रासी वान दर दुसें (52) के रूप में गिरा। डेविड मिलर (14) और इसके बाद मार्को यानसन (शून्य)पर आउट हुये। दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 315 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। एडन मारक्रम (52) और वियान मुल्डर (12) रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने दो विकेट लिये। नूर अहमद , अजमतउल्लाह ओमरजई और फजलहक फारूकी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।