BIHAR: बिहार के वैशाली से रिश्तों को तार-तार करने वाली खबर प्रकाश में आई है। छठ के मौके पर व्रत रखने वाली मां को बेटे ने ही जिन्दा जला दिया। हाजीपुर के सदर थानाक्षेत्र के आशीष चैक के पास युवक ने अपनी मां को झगड़े के बाद जिन्दा जला दिया। झुलसने से महिला की मौके पर मौत हो गयी । आग की लपटों से युवक भी जल गया है और उसका इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतका रंजू देवी और बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने रंजू देवी को मृत घोषित कर दिया। आरोपी बेटे का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि रविवार की रात करीब 10 बजे उन्हें वारदात के बारे में स्थानीयों द्वारा सूचित किया गया। मौके पर पहुंची टीम ने बेहोश हालत में पड़े बेटे और गंभीर रूप से झुलसी रंजू देवी को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टरों ने रंजू देवोई को मृत घोषित कर दिया। आरोपी का इलाज पुलिस की निगरानी में सदर अस्पताल में ही चल रहा है। पुलिस ने मृतका की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मां बेटे के बीच झगड़े का कारण पता नही चल पाया है।