कभी कभी पुलिसिंग से हटकर: एसीपी रजनीश वर्मा ने बच्चों को दी चंद्रयान-3 की जानकारी

नोएडा । पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार स्लम बच्चों को शिक्षा से जोडने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान नन्हे परिंदे के क्रम में शुक्रवार को एसीपी-1 नोएडा रजनीश वर्मा द्वारा नन्हे परिंदे बच्चों को चन्द्रयान 3 मिशन के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।

यह भी पढ़े : शाहबेरी में अवैध निर्माण पर डीएम सख्त: FIR के बाद अब इन बिल्डरों की गिरफ्तारी को छापेमारी

किस प्रकार से हमारे देश के वैज्ञानिको द्वारा चन्द्रयान 3 को चॉद पर भेजा गया तथा उक्त मिशन द्वारा किये जाने वाले कार्याे से भी अवगत कराया गया। बच्चे चन्द्रयान -3 मिशन के सम्बन्ध में जानकारी पाकर उत्साहित व बहुत खुश हुये । बच्चों द्वारा एसीपी-1 रजनीश वर्मा को रॉ मेटेरियल द्वारा चन्द्रयान-3 का एक स्मृति चिन्ह बनाकर भेंट किया गया।

 

भीखारियों के लिए बना ये प्लानः नोएडा सीईओ सड़को से ऐसे करेंगे सफाया

यहां से शेयर करें