निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण करें समस्याओं का निपटारा: मीणा

संपूर्ण समाधान दिसस में 100 से अधिक शिकायतों में से सिर्फ 13 का निस्तारण
ghaziabad news  जिले की तीनों तहसीलों मे शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में कुल 135 शिकायतें प्राप्त हुईं। लेकिन सिर्फ 13 का निस्तारण हो सका। डीएम ने मोदीनगर संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों का समय और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान राज चौपले के दुकनदारों ने आरओबी के मानचित्र को बदलने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। काजमपुर निवासी किसान नेपाल सिंह ने शिकायत कि 45 साल से चल रहा गन्ना बांड विभाग ने बंद कर दिया है।
डीएम ने जांच का आश्वासन दिया है। धर्मपुरी कॉलोनी में कपड़ा धुलाई फैक्टरी से परेशान मां-बेटा धरने पर बैठ गए।
महिला रितू ने बताया कि फैक्टरी से खतरनाक केमिकल निकलते हैं। इससे गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा बना है। डीएम ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया। सदर तहसील में शहर विधायक संजीव शर्मा ने समस्या सुनीं। सदर तहसील में विधायक संजीव शर्मा के समक्ष कुल 38 शिकायतें आईं। उन्होंने छह शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया।

ghaziabad news

 

विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जनता को सर्वोपरि मानते हैं और विकास प्राथमिकता है। उनकी मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान होना चाहिए।
उपजिलाधिकारी डॉ. पूजा गुप्ता ने बताया कि 56 शिकायतों में से पांच का समाधान करा दिया गया। वहीं, लोनी तहसील में एसडीएम राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस मनाया गया। इस दौरान कुल 41 शिकायतें प्राप्त हुईं और मौके पर दो का निस्तारण किया गया।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें