shikohabad news नगर शिकोहाबाद के समाजसेवियों ने अमरनाथ बाबा की यात्रा शुरू होने से पूर्व ही खाद्य सामग्री को एक डीसीएम में भरकर रवाना किया, जिससे अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लगाए जा रहे भंडारे में भोजन उपलब्ध कराया जा सके । बाबा अमरनाथ के लिए यात्रा 29 जून से शुरू होने जा रही है। ऐसे में नगर क्षेत्र के शिवभक्तों ने करीब 17 टन खाद्य सामग्री से भरे एक डीसीएम को विधिविधान से पूजा अर्चना कर रवाना किया। समाजसेवियों ने मेला वाला बाग स्थित ब्लूमिंग बड्स स्कूल में खाद्य सामग्री को एकत्रित किया गया था ।
सोमवार को खाद्य सामग्री को डीसीएम में भरवाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान राज पचौरी, अरविंद गुप्ता, अनु अग्रवाल, भगवान दास गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, अशोक शर्मा, दीपू कश्यप, ब्रजमोहन यादव, मोहनलाल अग्रवाल, कुलदीप यादव, मोहित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, विजय अग्रवाल, विशाल मित्तल, संजीव लाला, अंकित कुलश्रेष्ठ, शोभित गुप्ता, मुन्नालाल शर्मा, राजू वर्मा, रिंकी वर्मा, ममता शर्मा, उदित शर्मा, विपिन अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।