समाजसेवी राम दुलार यादव ने परिवार समेत मां दुर्गा पूजा में लिया भाग

Ghaziabad news :  दुर्गा पूजा समिति लाजपत नगर में मां दुर्गा की आराधना में मुख्य रूप से लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव समाजवादी चिंतक, समाज सेविका फूलमती यादव, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दु राय, अंजलि सिंह, पूर्व पार्षद गीता भाटी, ड़ॉ वीएन दत्त, राम रतन दास, ड़ा शंकर डे, दवाशिव, सत्यपति, देवो हलधर, विश्वजीत दास मित्रा ने संयुक्त रूप से दुर्गा पूजा में भाग लिया।

Ghaziabad news :

शिक्षाविद राम दुलार यादव ने दुर्गा पूजा की सबको बधाई देते हुए कहा कि मां दुर्गा में समस्त शक्तियाँ केन्द्रित थी, मां ने देवताओं पर अत्याचार करने वाले दानव महिषासुर, शुंभ, निशुंभ का वध कर देवताओं को भयमुक्त किया, अजेय दानव रक्तबीज का नाश चंडिका की मदद से कर देवों को जीवन दान दिया, आज पूरे देश में मां दुर्गा को स्मरण कर पूजा अर्चना की जा रही है, लोग मां से प्रेरणा लें जो आज कमजोर वर्गों, महिलाओं के साथ वर्चस्ववादी सामंतवादी शक्तियां अत्याचार, अनाचार, शोषण, अन्याय कर रही है, देश के कई हिस्सों में हाहाकार मचा है, नफरत, असहिष्णुता, अहंकार, द्वेष, ईर्ष्या का वातावरण बनाया जा रहा है, इसका विनाश सज्जनों की संगठित शक्ति कर सकती है।

Ghaziabad news :

यहां से शेयर करें