ग्रेनो वेस्ट की महागुन माईबुडस सोसाइटी में सोसायटी के ही प्रयास सोशल वेल्फेयर ग्रुप ने प्रशासन से अनुमति लेकर गरीब और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए सहायता करने हेतु क्रिसमस कारनेबल चैरिटी फेयर का आयोजन बीते रविवार को किया।
चैरिटी फेयर में मुख्य अतिथि के रूप में द मंथन स्कूल की प्रधानाचार्या पूनम मेंहदीरत्ता और गौतम बुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष एवं समाजसेविका रश्मि पाण्डेय रही।
चैरिटी फेयर से प्राप्त धनराशि 31 हजार रुपये का चेक श्री भागीरथी इण्टर कालेज, ब्रजघाट गणमुक्तेशर उत्तर प्रदेश के स्कूल मैनिजमेंट को दिया गया जिसके लिए स्कूल मैनिजमेंट ने सभी माईवुडस सोसाइटी वासियों का धन्यवाद किया। मुख्य अतिथियों ने भी माईवुडस के निवासियों और प्रयास टीम के इस कार्य की सराहना की तथा आगे करने के लिए शुभकामनाएँ दी ।
चैरिटी फेयर का मुख्य आर्कषण मदर- चाइल्ड फेन्सी ड्रैस कोम्पटिशन रहा जिसमें प्रथम स्थान पर पूर्णिमा शर्मा- रावया शर्मा दितीय स्थान पर दीपा मिश्रा- आवया मिश्रा तथा तृतीय स्थान पर नेहा- अलायना ने प्राप्त किया। चैरिटी फेयर में मुख्य अतिथियों के साथ प्रयास टीम के सदस्य अंकित खण्डेलवाल, अमित सक्सेना, अभिषेक शर्मा, प्राची, कोमल, रिचा, मनुश्री तथा अन्य सदस्य रहे।