Gujarat Morbi Bridge Case: गुजरात के मोरबी में हुए हादसे के बाद अब मराने वालों की संख्या बढ रही है। सीएम भूपेंद्र पटेल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस हादसे में अब तक 132 लोगों की मौत की पुष्टी चुकी है। इस मामले में ठेकेदार पर रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। मोरबी पुल हादसा मामले में केबल ब्रिज का मेंटिनेंस करने वाली कंपनी के खिलाफ एफआईआर आईपीसी की धारा 304, 308 और 114 के तहत दर्ज की गई है।
नेपाल के प्रधानमंत्री ने जताया दुख
मोरबी में हुए दर्दनाक हादसे पर नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने भी शोक जाहिर किया। उन्होंने कहा कि मोरबी में हुए हादसे पर मैं दुख व्यक्त करता हूं। इस हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
घायल सिटी अस्पताल में भर्ती
मोरबी हादसे में घायल हुए लोगों को सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनिल नामक व्यक्ति ने बताया कि जब पुल टूटा, उस वक्त मेरी दो बेटियां, पत्नी, पत्नी की बहन, पत्नी की चाची और उनके तीन बेटे उसी जगह मौजूद थे। मेरी पत्नी के सिर में चोट लगी है। उसका सीटी स्कैन कराया गया है।
केजरीवाल का रोड़ शो रद्द
गुजरात के मोरबी हादसे के बाद दिल्ली के सीएम एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के आदमपुर में अपना रोड शो रद्द कर दिया है। बता दें कि यह रोड शो आदमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर आयोजित होना था।
सीएम पटेल घायलो से मिलने पहुंचे
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घायलों से भी मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हादसे को लेकर दुख भी जाहिर किया। मोरबी पुल के हादसे में अब तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है।