SnowFall: लाहौल घूमने गए बर्फबारी में फंसे सैलानी
1 min read

SnowFall: लाहौल घूमने गए बर्फबारी में फंसे सैलानी

 

लाहौल में घूमने के लिए गए देश के अलग अलग राज्यों के पर्यटक अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से लेकर धुंधी तक रातभर फंसे रहे। बर्फबारी होने से फंसे 400 वाहनों को आज को निकाला गया। कुल्लू और लाहौल पुलिस ने मिलकर पर्यटकों को निकालने के लिए रात तीन बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और सभी को मनाली सुरक्षित पहुंचाया गया।

उधर मौसम की करवट से सोलंगन वैली के साथ लाहौल-स्पीति घाटी ताजा बर्फबारी से पट गया। लाहौल को जोड़ने वाला मनाली-लेह मार्ग भी अटल टनल में ताजा बर्फबारी से बंद हो गया है। जबकि जलोड़ी दर्रा में बर्फबारी होने से बाह्य सराज का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। वहीं लाहौल में 100 से अधिक सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई है।

बताया जा रहा है कि रोहतांग दर्रा में 30 सेंमी, बारालाचा में 40 सेंमी, कुंजुम दर्रा में 35 सेंमी, कोकसर में 10 सेंमी, अटल टनल नॉर्थ पोर्टल में 8 सेंमी, सिस्सू में 6 सेंमी, सोलंगनाला में 12 सेंमी, धुंधी में 15 सेंमी, मनाली के ढुंगरी में 3 सेंमी, कोठी में 10 सेंमी तथा केलांग व उदयपुर में 5 सेंमी तक ताजा बर्फबारी हुई है। एसपी केलांग मानव वर्मा ने कहा कि गुरुवार रात को अटल टनल रोहतांग में नॉर्थ पोर्टल से लेकर धुंधी तक फंसे करीब 400 वाहनों को रेस्क्यू किया गया है।

यहां से शेयर करें