स्मृति के पिता को हार्ट अटैक, मंगेतर इतना रोया की पहुँच गया?

Indian Women’s Cricket Team News: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना की शादी संगीतकार पालक मुच्छाल से 23 नवंबर को उनके गृहनगर सांगली (महाराष्ट्र) में होने वाली थी, लेकिन शादी के ठीक दिन स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को दिल का दौरा पड़ने जैसे लक्षण दिखे और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसके चलते शादी अनिश्चित काल के लिए टाल दी गई। दिलचस्प बात यह है कि स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर दूल्हा पालक मुच्छाल खुद इतना रोए कि उनकी भी तबीयत खराब हो गई और उन्हें चार घंटे तक सांगली के ही एक अस्पताल में रखना पड़ा।
पालक की मां अमिता मुच्छाल ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया,
“पालक को अंकल (स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना) से बहुत लगाव है। स्मृति से भी ज्यादा ये दोनों करीब हैं। जैसे ही अंकल को तकलीफ हुई, पालक ने सबसे पहले फैसला लिया कि जब तक अंकल पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते, फेरे नहीं होंगे।”

अमिता जी ने आगे कहा,
“हल्दी हो चुकी थी, इसलिए हमने उन्हें बाहर नहीं जाने दिया। वो रोते-रोते अचानक बीमार पड़ गए। चार घंटे अस्पताल में रखना पड़ा, IV ड्रिप चढ़ाई गई, ECG और दूसरे टेस्ट हुए। सभी रिपोर्ट नॉर्मल आईं, लेकिन तनाव बहुत ज्यादा है। अब हम पालक को मुंबई वापस ले आए हैं, वो आराम कर रहे हैं। उनकी बहन पलक भी उनके पास आने वाली है।”

स्मृति के पिता की मौजूदा स्थिति
सरव्हित हॉस्पिटल, सांगली के डायरेक्टर डॉ. नमन शाह ने बताया,
“श्रीनिवास मंधाना को शादी वाले दिन सुबह करीब 11:30 बजे बाईं छाती में तेज दर्द हुआ। उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया। कार्डियक एंजाइम्स थोड़े बढ़े हुए हैं, इसलिए अभी निरंतर निगरानी में रखा गया है। इकोकार्डियोग्राम में कोई नई समस्या नहीं दिखी, लेकिन जरूरत पड़ी तो एंजियोग्राफी भी की जा सकती है। ब्लड प्रेशर भी थोड़ा हाई है। यह शारीरिक-मानसिक तनाव के कारण हो सकता है, क्योंकि शादी का माहौल और व्यस्तता बहुत थी।”

अमिता मुच्छाल ने बताया कि एक दिन पहले श्रीनिवास जी बहुत खुश थे, बहुत ज़्यादा डांस किया था और इंस्टाग्राम स्टोरीज भी डाल रहे थे, लेकिन बारात की प्लानिंग के दौरान अचानक तकलीफ शुरू हुई। पहले तो उन्होंने किसी को नहीं बताया, लेकिन जब दर्द बढ़ा तो एम्बुलेंस बुलाई गई।

फिलहाल दोनों परिवारों ने शादी को टाल दिया है और सबसे पहले श्रीनिवास मंधाना के पूरी तरह स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। क्रिकेट प्रशंसक और दोनों परिवारों के शुभचिंतक सोशल मीडिया पर स्मृति के पिता के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।

यहां से शेयर करें