नगर आयुक्त ने आईसीसीसी की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, टीम को किया प्रोत्साहित
Ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की व्यवस्थाओंको परखा। साथ ही टीम को वर्क एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने आईटी टीम, व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम की टीम, गाजियाबाद 311 की टीम,कैमरा इंटीग्रेशन की टीम के साथ वार्ता कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए और टीम को प्रोत्साहित करते हुए स्मार्ट वर्किंग से स्मार्ट शहर की तरफ कार्यवाही करने की निर्देश दिए।
उन्होंने गाजियाबाद 311 अप के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जिसमें रिपोर्ट के अनुसार लगभग 70 फीसदी से अधिक तीन माह में प्राप्त समस्याओं का समाधान किया जा चुका है। जिस पर कार्यवाही भी लगातार जारी है। मार्च माह से अब तक 11590 समस्याएं प्राप्त हुई जिसमें 8756 समस्याओं पर कार्यवाही हो चुकी है, नगर आयुक्त द्वारा गाजियाबाद 311 को लेकर टीम को वर्क एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए कहा गया तथा प्रतिदिन प्राप्त समस्याओं का समाधान तद् दिवस में ही करने के लिए कहा और प्राप्त मांग पर संबंधित विभागीय अधिकारी को नियम से कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए। व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम पर चल रहे कार्य को लेकर नगर आयुक्त द्वारा टीम से वार्ता की और चल रहे वाहनों में जीपीएस प्रॉपर कार्य करें इस पर विशेष बल देते हुए टीम को पूरी निगरानी बनाए रखने के लिए भी कहा है और कैमरा इंटीग्रेशन के बारे में टीम से जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि 700 कैमरा इंटीग्रेटेड हो चुके हैं और संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि शहर में सुरक्षा की दृष्टि से कैमरा इंटीग्रेशन का कार्य सफलता से हो, जिसके लिए जनसहभागिता भी सुनिश्चित करें। गाजियाबाद 311 हो या कैमरी इंटीग्रेशन का कार्य या फिर व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम सभी कार्य शहर हित में चल रहे हैं, जिसकी मॉनिटरिंग खुद नगर आयुक्त समय-समय पर कर रहे हैं।