Slap Scandal: नई दिल्ली। लोकसभा संसदीय क्षेत्र हिमाचल प्रदेश के मंडी से (Mandi Lok Sabha Seat) चुनाव जीतने वालीं अभिनेत्री कंगना रनौत इस समय सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक दिन पहले चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीएसआईएफ (CISF) महिला सुरक्षाकर्मी की तरफ से कंगना को गालियां दी गई और उन्हें थप्पड़ (Kangana Ranaut Slapped) भी मारा गया। घटना के बाद सामने आई जानकारी के अनुसार आरोपी CISF कर्मी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया था और उसे निलंबित कर दिया गया. बताया गया था कि आरोपी पर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. मगर ताजा जानकारी के अनुसार इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
Slap Scandal:
कंगना के सपोर्ट में आए अशोक पंडित
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए कंगना रनौत के थप्पड़ कांड को लेकर अब फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अशोक कहते हैं- कंगना के साथ जो हरकत की गई है, वह बहुत गलत है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। देश की पूर्व प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी के साथ भी यही सलूक किया गया था। आज कंगना के साथ भी ऐसा हो रहा है। मैं चाहता हूं कि उस सीआईएसएफ महिला सुरक्षाकर्मी को जल्द से अरेस्ट किया जाए और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई और इस तरह से सांसद के साथ दुर्व्यवहार न कर सके।
कंगना को लगा थप्पड़, अबतक नहीं हुई एफआईआर
ताजा जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ हुई घटना के मामले में अभी भी जांच की जा रही है. लेकिन इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर नहीं दर्ज हुई है. डीएसपी एअरपोर्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि कंगना ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई है.
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना के साथ हुई इस घटना से हड़कंप मच गया था और इससे जुड़े कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इनमें से एक वीडियो में इस घटना की आरोपी CISF कर्मी, वहां मौजूद खड़े लोगों के सामने गुस्से में किसान आंदोलन पर, कंगना के एक बयान का जिक्र करती नजर आ रही है.
Slap Scandal:
कौन है CISF महिला जो कंगना को मारा थप्पड़?
जानकारी में सामने आया है कि कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF कर्मी का नाम कुलविंद कौर है. 35 वर्षीय कुलविंदर 15 वर्षों से CISF में कार्यरत हैं और उनका पिछले रिकॉर्ड बेदाग है. पंजाब के कपूरथला की रहने वालीं कुलविंदर के पति भी CISF कर्मी हैं. कुलविंदर कौर के 2 बच्चे हैं और उनके भाई शेर सिंह किसान लीडर हैं और किसान मजदूर संघर्ष कमेटी में संगठन सचिव के पद पर हैं.
क्या बोलीं कंगना?
चंडीगढ़ में हुई घटना के बाद कंगना ने दिल्ली पहुंचने के बाद एक वीडियो शेयर किया और बताया कि वो बिल्कुल ठीक हैं. कंगना ने कहा, ‘मैं बिल्कुल सेफ हूं. ठीक हूं.’ उन्होंने आगे बताया, ‘मैं वहां सिक्योरिटी चेक कर के जैसे ही निकली, दूसरे केबिन में जो महिला थी उसने मेरे वहां से क्रॉस करने का इंतजार किया और साइड से आकर मेरे फेस पर चांटा मारा और गालियां देने लगी. जब मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो वो बोलने लगी कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं. लेकिन मेरा कन्सर्न है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे हम कैसे हैंडल करेंगे?’
Slap Scandal: