जनाब ये ग्रेनो प्राधिकरण है! 2 साल में 71 लाख की चाय पी जाते है

Greater Noida: सुनेंगे तो हैरान हो जाएंगे लेकिन हकीकत है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में पिछले 2 साल में चाय का खर्चा 71 लख रुपए हुआ है। मामला उस वक्त सामने आया जब आरटीआई एक्टिविस्ट सागर खारी ने पूछा कि चाय पानी में प्राधिकरण का कितना खर्च होता है? चाय पानी पिलाना भारतीय संस्कृति में एक अच्छी आदत और संस्कार माने जाते हैं। बताया जा रहा है कि पिछले 2 साल में अधिकारी और कर्मचारी 71 लख रुपए की चाय और नाश्ता पी गए। चाय और नाश्ते का भारी भरकम बिल अप्रैल 2020 से जून 2022 के बीच का है। इतना ही नहीं आरटीआई के जवाब में लॉकडाउन के दौरान दो-दो लाख रुपए के चाय नाश्ते का भी जिक्र किया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जवाब में बताया कि बिल क्षेत्रीय बैठकों और किसानों के साथ हो रही बैठकों के दौरान आया है। एक महीने में सबसे ज्यादा बिल करीब 3 लाख 75 हजार का बनाया गया। चाय नाश्ते के बिल का ब्योरा प्राधिकरण ने सागर खड़ी कि आरटीआई के जवाब में दिया है।

यह भी पढ़े : Noida: युवक ने लगाई मेट्रो के आगे छलांग

जवाब में बताया है कि कार्यालय में शासन की बैठक समीक्षा बैठक क्षेत्रीय किसानों के साथ बैठकों और अन्य बैठकों के जलपान चाय नाश्ते के दौरान यह खर्च हुआ है। आप इसी से अंदाजा लगा लीजिए की प्राधिकरण में क्या हो रहा है। मालूम हो कि बिल का ब्योरा हर महीने का आरटीआई में दिया गया। कोरोना महामारी के दौरान भी बिल दो-दो लाख रुपए का आया जिसकी वजह से एक बार फिर से प्राधिकरण में चाय को लेकर घपला सामने आ सकता है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और लोकायुक्त कार्यालय से भी सागर खारी करेंगे।

यहां से शेयर करें