new delhi news गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपी) की सक्सेस स्टोरी से राजस्थान के झुंझुनू स्थित सिंघानिया यूनिवर्सिटी सीखेगी। उस सिलसिले में इस यूनिवर्सिटी के एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल ने आईपी यूनिवर्सिटी के द्वारका कैम्पस का दौरा किया।
सिंघानिया यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट मनोज कुमार के नेतृत्व में दो दर्जन अधिकारियों एवं संकाय सदस्यों की एक टीम ने आईपी यूनिवर्सिटी के द्वारका कैम्पस का भ्रमण किया। उन्होंने यहां स्थित विशाल प्रेक्षा गृह, ओपन एयर थीयेटर, हेल्थ सेंटर, स्मार्ट क्लास रूम, आइडिया लैब, स्पोर्टस स्टेडियम और छात्रावास इत्यादि को करीब से देखा और महसूस किया कि कैसे किसी यूनिवर्सिटी की तरक़्की में इन्फ्रÞास्ट्रक्चर की भी बड़ी भूमिका होती है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उस शिष्टमंडल को संबोधित करते हुए आईपी यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. (डॉक्टर) महेश वर्मा ने कहा कि किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान के विकास में शोध, इंटर-डिसिप्लिनेरी अप्रोच, इनोवेशन, समायोजन एवं सततता की अहम भूमिका होती है। उसके अलावा स्टूडेंट-सेंट्रिक अप्रोच बनाये रखना भी बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर सिंघानिया यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट मनोज कुमार ने कहा कि 25 साल के छोटे समय में आईपी यूनिवर्सिटी देश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में शुमार की जाती है। इसकी सफलता गाथा दूसरे संस्थानों के लिए भी प्रेरक है।
आईपीयू की सक्सेस स्टोरी से सीखेगी सिंघानिया यूनिवर्सिटी
