modinagar news श्री वैश्य कुटुम्ब व लांयस क्लब मोदीनगर राईजिंग स्टार ने गिन्नी देवी महिला स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के पास बुधवार को संयुक्त रूप से खिचड़ी प्रसाद वितरित किया।
श्री वैश्य कुटुम्ब सेवा समीति रजि. की संरक्षिका व शहर की प्रमुख समाजसेवी डॉ. पूनम गर्ग ने प्रसाद वितरण का शुभारम्भ किया।
प्रदेश चेयरमैन वर्षा गुप्ता ने बताया कि नवनियुक्त शहर अध्यक्ष राधिका गुप्ता के सहयोग से यह सेवा कार्य किया जा रहा है।
उन्होने राधिका गुप्ता पर विश्वास दिखाया कि भविष्य में भी वे संगठन को जोड़कर व एक जुटता दिखाकर चलेगी तथा पद का सम्मान रखेगी।
प्रदेश महिला वरिष्ठ प्रचार मंत्री शानु अग्रवाल, मण्डल महामंत्री एकता अग्रवाल ने नवीन मोबाइल प्रतिष्ठान के बन्धु नवीन गुप्ता का आभार व्यक्त किया।
नगर अध्यक्ष राधिका गुप्ता ने अपने कुटुम्ब की सभी सखियों का आभार व्यक्त किया तथा आशा जताई कि भविष्य में भी प्रदेश, मण्डल व जिला की पदाधिकारी साथ निभाएंगी।
इस अवसर पर जिला महामंत्री शालिनी गोयल, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूनम गर्ग व पूजा सिंघल, प्रदेश मीडिया प्रभारी रीतू अग्रवाल, नगर मंत्री रूबी गु्प्ता व संगठन मंत्री कविता गोयल, रश्मि, शालू, सबिता,नीरू, शिवानी,बीना, प्रिंयका, भावना, नूति, विभा, आशा, पूनम बंसल, शालिनी, रीता, नैना, ऊषा, रेखा, अर्चना, अंजलि, रेनु, एकता, दीपाली, सोनाक्षी,डॉ. रिचा, रूचि,चीनू आदि सखियां मौजूद रही।
modinagar news