आज यानी शुक्रवार को दोपहर बाद करीब 01.00 बजे से सेक्टर-20 के हनुमान मंदिर से श्रीराम बारात शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह श्रीराम बारात सेक्टर 27 डीएम चैराहा से सेक्टर 19 टेलीफोन एक्सचेंज, सेक्टर-4,5, हरोला,सेक्टर-9,10,11,12,22,56, तिराहा,सेक्टर -55,खोड़ा तिराहा होते हुए सेक्टर -62 स्थित रामलीला मैदान पहुंचेगी। मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि रामलीला स्थल पर राजा जनक द्वारा श्रीराम बारात का स्वागत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: एसीपी ने लिया दुर्गा माता पंडाल की सुरक्षा का जायजा
इसके अलावा शोभायात्रा रूट में कई स्थानों पर श्रीराम बारात का स्वागत होगा। शोभायात्रा में श्री गणेश जी, श्री शिव पार्वती जी, राजा दशरथ जी, श्री विश्वामित्र जी, श्रीराम लक्ष्मण जी, महाराजा अग्रसेन जी,श्री भरत शत्रुघ्न जी के स्वरूपों के साथ झांकियां और बैंड पार्टी सम्मिलित होंगी। बैंड पार्टी के सवा सौ लोगों सहित सैकड़ों लोग शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे और जगह-जगह श्रीराम बारात का स्वागत होगा ।
यह भी पढ़ें: अंसल दिवालिया होगा या नही, कुछ ही देर में आने वाला है फैसला

