modinagar news श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में श्री राधा-कृष्ण मंदिर का विधि विधान के साथ 26 अगस्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन शुभारंभ किया जाएगा।
बता दें कि नगर संस्थापक स्व.रायबहादुर गुजर मल मोदी की धर्मपत्नी एवं संस्थापिका स्व.दयावती मोदी की इच्छा को उनके बेटे सतीश कुमार मोदी पूरा करेंगे।
देवेंद्र शास्त्री ने मंदिर स्थापना एवं शुभारंभ कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 26 अगस्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (मोदी मंदिर ) में श्री राधा-कृष्ण मंदिर की विधि विधान के साथ स्थापन एवं शुभारंभ होगा। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठिा एवं मंदिर स्थापना कार्यक्रम पांच दिन चलेगा। इससे पूर्व नगर में शोभायात्रा मोदी मंदिर से गुरुद्वारा रोड़ तक निकाली जाएगी।
उन्होंने बताया कि नगर संस्थापिका स्व.दयावती मोदी ने करीब 32 साल पूर्व इच्छा जाहिर की थी कि श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्री राधा कृष्ण मंदिर की स्थापना हो । इस इच्छा का जब उनके बेटे सतीश कुमार मोदी जी को पता चला तो उन्होंने मां की उस इच्छा को अब पूरा किया है।