muradnagar news श्री बड़ी रामलीला कमेटी ने वीरवार को श्री राम बारात शोभायात्रा नगर मुख्य चौराहो से होकर निकाली गयी। राम बारात में विभिन्न प्रकार की झाकिया आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के स्वरूप, दशरथ, गुरु विश्वामित्र, भगवान गणेश, खाटू श्याम, अग्रसेन महाराज, हनुमान, शंकर-पार्वती, शेरावाली मां की झांकी, राधा-कृष्ण की झांकी ,भारत माता की झांकी दर्शकों का मन मोह रही थी। बारात में महाराजा अग्रसेन युवा मोर्चा ने महाराजा अग्रसेन की झांकी व श्याम प्रेमियों द्वारा खाटू श्याम की झांकी निकाली गई।
इस मौके पर अंकुर मित्तल, दीपक मित्तल, अंकित गर्ग, नीरज जांगिड़, विश्रांत कौशिक, मनोज सिंघल, नितिन गोयल, मोहित मुंडे, विपिन गर्ग, परमानंद गर्ग, रोहताश मित्तल, सतीश मित्तल, धर्मप्रकाश नेता, बुधगोपाल गोयल, अरविन्द भारतीय, मोहित गर्ग, अरविन्द सिंघल, रमेश त्यागी, देवेंद्र गुप्ता, अजय गर्ग, राजेंद्र सक्सेना, सचिन गोयल, नवीन गर्ग, जयभगवान कश्यप, हरि मोहन गोयल,ललित गोयल, देवेंद्र गुप्ता, मनोज शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
इसके अलावा मुरादनगर में श्री बड़ी रामलीला समिति ने भी श्रीराम बारात शोभायात्रा धूमधाम से निकली गई । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापार मंडल के वरिष्ठ व्यापारी सतीश जिंदल और वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सिंघल के प्रतिष्ठान के बाहर श्रीराम बारात का भव्य स्वागत किया गया और सभी झांकियां और बैंड वालो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
muradnagar news
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मुरादनगर कुंवर शहजाद चौधरी, त्रिवेंद्र गुप्ता महामंत्री, नितिन शर्मा कोषाध्यक्ष , संजय सिंघल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विनोद जिंदल, सतीश जिंदल, सतीश गोयल, राकेश गिरिराज जी, छोटे चौधरी, गोपाल बूरा वाले, रमन तायल, उमेश अरोड़ा, विकास त्यागी चमन बुक डिपो, नवीन मित्तल, नवीन सक्सेना, संदीप सिंघल, संजय मित्तल, जयभगवान सिंघल, सुनील नागपाल, सुरेंद्र कुमार,अलोक मित्तल, विशेष गुप्ता , सौरभ मित्तल, देवेंद्र नागपाल, श्रुति गुप्ता, रौनक गुप्ता, प्रमोद अरोड़ा संजीव त्यागी, विनी सिंघल मौजूद रहे।
muradnagar news