श्रेयस अय्यर बेंगलुरु पहुंचे, तिल्ली की चोट से उबरने का आकलन शुरू

Indian cricket team:

विजय हजारे ट्रॉफी और न्यूजीलैंड सीरीज पर संशय, IPL में पंजाब किंग्स की कप्तानी तय

Indian cricket team: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे उप-कप्तान श्रेयस अय्यर तिल्ली (स्पलीन) की गंभीर चोट से उबरने के बाद अब फिटनेस के अंतिम आकलन के लिए बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE), बेंगलुरु पहुंच गए हैं। मुंबई में बल्लेबाजी अभ्यास शुरू करने के बाद अय्यर की रिकवरी को लेकर अब मेडिकल टीम की निगाहें टिकी हुई हैं।

Indian cricket team:

सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई की मेडिकल टीम को अय्यर की स्थिति का विस्तृत आकलन करने में चार से छह दिन लग सकते हैं। इसके बाद ही यह स्पष्ट होगा कि वह पूरी तरह से मैच खेलने के लिए फिट हैं या नहीं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे में लगी थी गंभीर चोट

गौरतलब है कि 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान अय्यर को यह चोट लगी थी। एलेक्स कैरी का डाइविंग कैच पकड़ने की कोशिश में उनकी तिल्ली में गंभीर चोट आई, जिसके बाद सिडनी के एक अस्पताल में स्कैन के दौरान अंदरूनी रक्तस्राव का पता चला। हालात की गंभीरता को देखते हुए वहीं उनका ऑपरेशन किया गया था।

नेट्स में की बल्लेबाजी, संकेत सकारात्मक

अय्यर ने करीब 10 दिन पहले हल्की जिम ट्रेनिंग शुरू की थी और इसके बाद मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) में 30 से 45 मिनट तक नेट्स में बल्लेबाजी भी की। बताया जा रहा है कि लगातार दो दिन बल्लेबाजी के बावजूद उन्हें किसी तरह का दर्द या असहजता महसूस नहीं हुई, जो उनके लिए राहत की खबर है।

विजय हजारे और न्यूजीलैंड सीरीज पर संशय

हालांकि, जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की तीन मैचों की वनडे सीरीज में अय्यर की उपलब्धता फिलहाल संदिग्ध बनी हुई है। इसके साथ ही चल रही विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से उनका खेलना भी मेडिकल रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।

अगर शुरुआती आकलन में यह सामने आता है कि अय्यर को पूरी तरह फिट होने में और समय चाहिए, तो उन्हें 10 दिन या एक हफ्ते बाद दोबारा आकलन के लिए बुलाया जा सकता है।

IPL में वापसी तय!

अगर अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी के लिए फिट नहीं पाए जाते हैं, तो वह सीधे आईपीएल में वापसी कर सकते हैं। खास बात यह है कि आईपीएल में वह पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे।

Indian cricket team:

कर्नाटक में मंत्री जमीर अहमद के सचिव के घर लोकायुक्त का छापा, 14 करोड़ बरामद

यहां से शेयर करें