घर के सामने से ट्रैक्टर निकालने के विवाद में मारी गोली

ghaziabad news  वेब सिटी थानाक्षेत्र के गांव बम्हेटा में बुधवार को लाला यादव पुत्र भीम सिंह यादव व सुनील यादव पुत्र किरणपाल पक्ष के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि रविंद्र उर्फ लाला यादव और उसके भाई कविंन्द्र ने अपने घर के बाहर चारपाई पर बैठे सुनील यादव को गोली मार दी और फरार हो गए। कंधे में गोली लगने से घायल सुनील यादव उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में सुनील यादव के तहेरे भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि थाना पुलिस को दी गई तहरीर में घायल सुनील के भाई कपिल ने आरोप लगाया है कि लाला यादव ने सुनील यादव पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई गई। गोली सुनील यादव के कंधे में लगी है। डॉक्टर आॅपरेशन करके गोली निकाले जाने की बात कह रहे हैं।
एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि थाना वेव सिटी पुलिस टीम द्वारा सुनील यादव की हत्या के प्रयास के आरोप में रविन्द्र उर्फ लाला यादव और कविन्द्र पुत्रगण भीम सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया है।

ghaziabad news

एसीपी के मुताबिक पूछताछ के दौरान रविन्द्र उर्फ लाला यादव ने बताया कि आज मैं अपने ट्रैक्टर ड्राईवर के साथ सुनील पुत्र किरणपाल के घर से सामने से अपने ट्रैक्टर पर जा रहे थे, सुनील ने मुझे टोका तथा कहा कि मेरे घर के सामने से ट्रैक्टर क्यों निकालते हो। मैनें भी कहा कि यह रास्ता कोई तुम्हारा निजी रास्ता नहीं है, जिसे लेकर हम दोनों में कहासुनी हो गयी थी और देख लेने की बात कही थी, मैं उस समय चला गया था।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें