Shooting Sport: लोनाटो विश्व कप में स्कीट निशानेबाज़ फाइनल में जगह बनाने से चूके

Shooting Sport:

Shooting Sport: नयी दिल्ली: इटली के लोनाटो में चल रहे अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप शॉटगन में भारत की स्कीट शूटिंग टीम टॉप-6 फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। पुरुष और महिला स्कीट मुकाबलों में तीन भारतीय खिलाड़ियों में सबसे बेहतर स्थिति में वरिष्ठ खिलाड़ी और ओलंपियन मीराज अहमद खान थे, जिन्होंने क्वालिफिकेशन के दो दिनों (100 टारगेट्स) के बाद अंतिम राउंड में 23 का स्कोर किया। उनके पांच राउंड के स्कोर रहे (24, 25, 24, 25, 23)। कुल स्कोर 121 के साथ वह पुरुष स्कीट में 176 खिलाड़ियों में 30वें स्थान पर रहे।

Shooting Sport:

अन्य प्रतिभागियों में भवतेग गिल ने मंगलवार सुबह अंतिम राउंड में 21 का स्कोर किया, जिससे उनका कुल स्कोर 119 रहा (23, 25, 25, 25, 21)। वह 75वें स्थान पर रहे। महिला स्कीट में गनेमत सेखों ने अंतिम राउंड में 20 का स्कोर किया (23, 25, 24, 24, 20), जिससे वह कुल 116 के स्कोर के साथ 30वें स्थान पर रहीं।
महिला स्कीट में ही ओलंपियन महेश्वरी चौहान (24, 22, 22, 25, 23) और राइजा ढिल्लों (22, 23, 24, 24, 22) ने क्रमशः 23 और 22 का अंतिम स्कोर किया। उनका कुल स्कोर क्रमशः 116 और 115 रहा, जिससे वे 27वें और 33वें स्थान पर रहीं।
एक अन्य ओलंपियन अनंत जीत सिंह नरूका (24, 24, 24, 23, 24) ने पुरुष स्कीट में अंतिम राउंड में 24 का स्कोर करके अपनी स्थिति में सुधार किया और कुल 119 के स्कोर के साथ 67वें स्थान पर रहे। अब ट्रैप इवेंट्स की शुरुआत होगी, जिसकी क्वालिफिकेशन की पहली तारीख शुक्रवार, 11 जुलाई तय की गई है।

Shooting Sport:

UP News: परिवहन निगम के चालकों परिचालकों को मिला दस हजार का बोनस

यहां से शेयर करें