शोहरतगढ़ के विधायक ने ठानी, नही चलने देंगे लिफाफा कल्चर, एसपी प्राची को हटाने की मांग ने पकड़ा जोर

शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा जिला पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर सात दिन से धरने पर बैठे हुए हैं। उन्होंने ऐलान कर दिया है कि लिफाफा कल्चर नही चलने देंगे। वह सरकार से एसपी प्राची सिंह के तबादले की मांग पर अड़े हुए हैं। अब ये मांग जोर पकड़ रही है। भाजपा के नेता भी सोचने लगे है कि विघायक धरने पर है वो भी सत्ता में होने के बाद कुछ तो बात है।

गंभीर आरोप, जिला बन गया दलाली का अड्डा

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने बताया कि, वह 7 दिन से धरने पर बैठे हैं। यहां की एसपी को हटाना और जिले को बचाना बहुत जरूरी है। जिला दलाली का अड्डा बना हुआ है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाया कि विधायक फोन करके किसी को हटाने की पैरवी कर रहा है तो कुछ नहीं हो रहा है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति लिफाफा लेकर पहुंच जाए तो उसके सामने विधायक की पैरवी बेकार है।

बता दें कि शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा सरकार में सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) से विधायक हैं। उन्होंने शोहरतगढ़ और ढेबरुआ के थानाध्यक्ष पर अभ्रदता करने और इलाके में ड्रग्स सप्लायर को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। सिद्धार्थनगर की एसपी प्राची सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि, थानाध्यक्षों को उनके साथ भेदभाव और बात नहीं मानने का निर्देश दिया गया है।

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं विधायक

जिला पुलिस के रवैये से नाराज विधायक 7 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। उन्होंने बताया कि एसपी प्राची सिंह के तबादले को लेकर वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक से मिल चुके हैं। दरअसल, पिछले दिनों शोहरतगढ़ क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई थी और उसमें आग लग गई थी। दुर्घटना में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई थी। विधायक ने ढेबरुआ थानाध्यक्ष पर जांच के दौरान कुछ आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया।

 

यह भी पढ़े : हो जाए तैयार, नोएडा प्राधिकरण ला रहा है करीब एक हजार प्लॉट की स्कीम, ऐसे कर सकते है आवेदन

 

यहां से शेयर करें