कराटे फाइट लीग में शिवानी वर्मा ने नाम किया रोशन

Modinagar news : कराटे फाइट लीग में शिवानी वर्मा ने मोदीनगर का नाम रोशन किया है।
बालाजी स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच आशीष त्यागी ने बताया कि हिमाचल के सोलन में प्रतियोगिता 3 मई से 5 में तक चली। प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और कई प्रदेशों के करीब साढे आठ सो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जबकि मोदीनगर से प्रतियोगिता में छह खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में शिवानी वर्मा ने 17 साल में सुपर गोल्ड और 5000 हजार का पुरस्कार जीता। कन्हैया 14 साल, धैर्य 10 साल में गोल्ड मेडल जीता। जबकि मॉडर्न एकेडमी के विशेष गुप्ता ने 15 साल में सिल्वर, आयुषी पाल शिवानी शर्मा ने अपनी अपनी आयु मे ब्रॉज मेडल प्राप्त किया।

यहां से शेयर करें