Share Market: निफ्टी में लगातार पांचवें दिन तेजी, सेंसेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुआ
1 min read

Share Market: निफ्टी में लगातार पांचवें दिन तेजी, सेंसेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुआ

  • निवेशकों को एक दिन में 1.35 लाख करोड़ का मुनाफा

Share Market: नई दिल्ली। पूरे दिन उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। निफ्टी आज लगातार पांचवें कारोबारी दिन हरे निशान में बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी, लेकिन पहले घंटे के कारोबार में ही बिकवाली के दबाव की वजह से शेयर बाजार गिर कर लाल निशान में आ गया। हालांकि, थोड़ी ही देर बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर बाजार ने दोबारा हरे निशान में अपनी जगह बना ली। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.36 प्रतिशत और निफ्टी 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

Share Market:

आज के कारोबार के दौरान एफएमसीजी, रियल्टी, आईटी, कैपिटल गुड्स और मीडिया सेक्टर के शेयरों में खरीदारी का रुख बना रहा। दूसरी ओर बैंक और मेटल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। आज ब्रॉडर मार्केट में भी मिला-जुला कारोबार होता रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर, स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में सवा लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 415.97 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 414.62 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.35 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,948 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,901 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,932 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 115 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,253 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,107 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,146 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयर बढ़त के साथ और 8 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान में और 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 212.21 अंक की मजबूती के साथ 74,165.52 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 92.98 अंक की कमजोरी के साथ 73,860.33 अंक के स्तर तक लुढ़क गया। इसके बाद खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने थोड़ी ही देर में हरे निशान में वापस अपनी जगह बना ली। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 354.48 अंक की मजबूती के साथ 74,307.79 अंक के स्तर तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 267.75 अंक की तेजी के साथ 74,221.06 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 47.55 अंक की मजबूती के साथ 22,576.60 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद से ही लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 45.90 अंक की कमजोरी के साथ 22,483.15 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर इस सूचकांक में तेजी आ गई। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 100.45 अंक उछल कर 22,629.50 के स्तर पर पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 68.75 अंक की बढ़त के साथ 22,597.80 के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से सिप्ला 2.77 प्रतिशत, हिंदुस्तान युनिलीवर 2.43 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.41 प्रतिशत, कोल इंडिया 2.25 प्रतिशत और ब्रिटानिया 1.72 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, श्रीराम फाइनेंस 1.54 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.43 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 1.35 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.30 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प 1.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Youtuber elvish yadav के खिलाफ बड़े एक्‍शन की तैयारी, नोएडा पुलिस ने क‍िया बड़ा दावा

Share Market:

यहां से शेयर करें