Sharda University Management Student Suicide Case: थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत शारदा यूनिवर्सिटी गर्ल्स हॉस्टल में गुरुग्राम की रहने वाली एक छात्रा ने सुसाइड कर ली। यह छात्रा बीडीएस सेकंड ईयर में थी। जैसे ही यूनिवर्सिटी के दूसरे छात्रों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। छात्रा में शारदा यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा था। यहाँ हंगामा हो रहा था तभी ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान यहाँ पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने छात्रों से बातचीत की और उनको समझाया। इसके बाद छात्रों की पूरी बात सुनी और जाना की आखिर छात्रा ने सुसाइड क्यों की है। छात्रा के परिजनों की तहरीर पर यूनिवर्सिटी के स्टाफ के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और दो लोगों को पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है। ये सब कार्रवाई होने के बाद ही यहाँ मामला शांत हो पाया। छात्रों एवं मृतक छात्रा के परिजनों को पूरा विश्वास हो गया कि डीसीपी साद मियां निष्प़क्ष कार्रवाई कर रहे है और आगे भी करेंगे।

आखिर क्यों हो रहा था हंगामा
दरअसल, जब यहाँ छात्रों को पता चला कि बीडीएस सेकंड ईयर की छात्रा ने सुसाइड किया, तभी वो समझ गए कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन के दबाव के चलते छात्रा ने यह कदम उठाया है। इसी बीच गुरुग्राम से छात्रा के परिजन भी पहुँच गए। रात भर गहमा गहमी का माहौल रहा लेकिन डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान रात भर पुलिस टीम के साथ मौके पर ही मौजूद रहे। उन्होंने किसी तरह यहाँ छात्रों को ओर छात्रा के परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया क्योंकि छात्रों के अंदर यूनिवर्सिटी को लेकर आक्रोश था और कोई बड़ी घटना हो सकती थी।
यह भी पढ़ें: सट्टेबाजी का प्रचार गूगल और मेटा को पड़ सकता है भारी! अब ED ने भेजा नोटिस

