आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख ने वानखेड़े को भेजा मैसेज,और ये कहा
मुंबई। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का ड्रग मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। किंग खान के बड़े बेटे को जेल भेजने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अब बड़ा खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब शाहरुख खान और समीर वानखेड़े के वॉट्सऐप चैट सामने आए हैं। ये चैट्स आर्यन की गिरफ्तारी के बाद की हैं। इस चैट में शाहरुख ने वानखेड़े से मेरे बेटे का ख्याल रखने को कहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।
यह भी पढ़े : घबराएं नही आराम से बदलवा सकेंगे 2000 के नोट
इसके साथ ही उन्होंने कुछ वॉट्सऐप चैट भी दिखाए हैं, जिसमें शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान का ख्याल रखने के लिए कहते हैं। इसमें शाहरुख खान ने लिखा, मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि आर्यन खान इस घटना से बहुत कुछ सीखेंगे और आपको उन पर गर्व होगा। यह घटना उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट साबित होगी। देश को आगे ले जाने के लिए हमें ईमानदार लोगों की जरूरत है। आपने और मैंने अपना काम कर दिया है और अब आने वाली पीढ़ी इसे करने के लिए तैयार है। आपकी सहायता के लिए धन्यवाद।
शाहरुख खान और समीर वानखेड़े व्हाट्सएप चैट
एक अन्य चैट में कथित तौर पर किंग खान ने समीर वानखेड़े को लिखा, “मैं आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलने आऊंगा ताकि मैं आपको गले लगा सकूं।” समय मिलने पर बताना, मैं मिलूंगा। भगवान आपका भला करे। प्लीज आर्यन के साथ थोड़ी नरमी बरतें।समीर वानखेड़े पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। उन्होंने आर्यन खान को अपने साथ जोड़ने के लिए 25 करोड़ की डील की थी, जो बाद में 18 करोड़ में फाइनल हुई। इन पैसों से वह आठ करोड़ रुपये लेने वाला था। शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि क्रूज पर छापेमारी के बाद उन्होंने 50 करोड़ रुपये की टोकन मनी दी थी।