Shahrukh Khan’s life story: बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया है। उन्हें 2023 की फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। सुपस्टार के 33 सालों के फिल्मी करियर में ये उनका पहली नेशनल अवॉर्ड है। ऐसे में शाहरुख खान के साथ साथ उनकी पत्नी गौरी खान भी खुशी से फूले नहीं समा रही हैं।
पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने पर ये रहा रिएक्शन
शाहरुख खान के पहला नेशनल अवॉर्ड जीतने पर गौरी खान ने अपनी खुशी जाहिर की है। गौरी ने शाहरुख खान को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट किया हैफ इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया है कि वो नेशनल अवॉर्ड को रखने के लिए स्पेशल मेंटल डिजाइन कर रही है। गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान का नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी लुक शेयर किया है। ब्लैक कलर का सूट-बूट पहने और आंखों पर काला चश्मा लगाए सुपरस्टार डैशिंग दिख रहे हैं। फोटो के साथ कैप्शन में गौरी खान ने लिखा- वाह शाहरुख खान, ये क्या शानदार सफर रहा है।
जवान का बाक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें कि शाहरुख खान ने 1992 की फिल्म दीवाना से बॉलीवुड डेब्यू किया था। 33 सालों में सुपरस्टार ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में कीं और कई अवॉर्ड जीते मगर उन्हें पहले कभी नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला था। 2023 में रिलीज हुई फिल्म जवान दर्शकों को काफी पसंद आई। इसी फिल्म के लिए सुपरस्टार को पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। जवान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1160 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस फिल्म में किंग खान डबल रोल में दिखाई दिए थे।
आइए, शाहरुख़ ख़ान के जीवन और करियर के बारे में विस्तार से जानें।
शाहरुख़ ख़ान का जीवन और करियर
शाहरुख़ ख़ान का जन्म 2 नवंबर 1965 को नई दिल्ली में हुआ था। उनके पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद ख़ान और माता का नाम लतीफ़ फ़ातिमा ख़ान है। उनके बचपन का ज़्यादातर समय दिल्ली में ही बीता। जहाँ उन्होंने अपनी पढ़ाई सेंट कोलम्बा स्कूल से की और फिर हंसराज कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया। उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई भी शुरू की, मगर ऐक्टिंग के लिए उसे बीच में ही छोड़ दिया।
शाहरुख़ ने अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत 1980 के दशक के अंत में टीवी सीरियल्स से की। उनका पहला टीवी सीरियल फ़ौजी था। जिसमें उन्होंने कमांडो अभिमन्यु राय का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने सर्कस और इडियट जैसे सीरियल्स में भी काम किया।
बॉलीवुड में उनका डेब्यू 1992 में फ़िल्म दीवाना से हुआ। यह फ़िल्म हिट रही और उन्हें रातोंरात एक स्टार बना दिया। शुरुआत में उन्होंने कई फ़िल्मों में नकारात्मक ;नेगेटिवद्ध भूमिकाएं भी निभाईं। जिनमें डर, बाज़ीगर और अंजाम जैसी फ़िल्में शामिल हैं। इन किरदारों ने उन्हें एक अलग पहचान दी।
इसके बाद उन्होंने रोमांटिक फ़िल्मों में कदम रखा और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है और कभी खुशी कभी ग़म जैसी सुपरहिट फ़िल्में दीं। जिन्होंने उन्हें किंग ऑफ़ रोमांस का खिताब दिलाया। उनका करियर उतार.चढ़ाव भरा रहा। लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपनी जगह बनाए रखी।
निजी जीवन और परिवार
शाहरुख़ ख़ान की शादी 25 अक्टूबर 1991 को गौरी ख़ान से हुई थी। गौरी एक फ़िल्म निर्माता और इंटीरियर डिज़ाइनर हैं। उनके तीन बच्चे हैंरू दो बेटे आर्यन ख़ान और अब्राम ख़ान और एक बेटी सुहाना ख़ान। आर्यन और सुहाना भी फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं।
बॉलीवुड के अलावा अन्य काम
शाहरुख़ ख़ान सिर्फ़ एक एक्टर ही नहीं हैं, बल्कि एक सफल बिज़नेसमैन भी हैं। उनकी कंपनी का नाम रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट है। जो फ़िल्म निर्माण और वितरण का काम करती है। इसके अलावा उनकी एक विज़ुअल इफ़ेक्ट्स स्टूडियो रेड चिलीज़ वीएफ़एक्स भी है। जिसने कई बड़ी फ़िल्मों के लिए काम किया है।
इसके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग ;आईपीएलद्ध की क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ;केकेआरद्ध के सह.मालिक भी हैं। वह कई ब्रांड्स के एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करते हैं और विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रूप से हिस्सा लेते हैं।
यह भी पढ़ें: पांच स्कूलों को गोद लेकर पीटीएम में भाग लें अधिकारी: सीडीओ

