बॉलीवुड बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की साउदी अरब में चल रही शूटिंग पूरी हो गई। शाहरुख खान की फिल्मों में एक ‘डंकी भी है। इस फिल्म की शूटिंग में शाहरुख व्यस्त हैं। जिसके शेड्यूल के बारे में हीरो ने जानकारी दी है। सऊदी अरब से एक वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख खान ने बताया कि फिल्म का वहां का शेड्यूल पूरा हो चुका है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शूटिंग की लोकेशन शेयर करते हुए साऊदी अरब के कल्चर मिनिस्ट्री को धन्यवाद किया है।
इस वीडियो में शाहरुख खान रेगिस्तान पर खड़े होकर फिल्म के साऊदी के पार्ट को पूरा होने की सूचना दे रहे हैं। वो कह रहे हैं, “यहां सऊदी में डंकी के साथ शूटिंग शेड्यूल पूरा करने से ज्यादा संतोषजनक कुछ नहीं है।”कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “साऊदी अरब के कल्चर मिनिस्ट्री, टीम और सभी जिन्होंने रुक्नदाप के इस शूट शेड्यूल को इतना आसान बनाया है उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद।” बता दें कि इस फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं। जिसमें शाहरुख खान एकदम अलग अवतार में दिखने वाले हैं। लंबे समय से शाहरुख खान की नई फिल्म का इंतजार किया जा रहा है।