Delhi । जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जलबोर्ड को संगम विहार के अंबेडकर नगर और देवली विधानसभा की 11 अनधिकृत कॉलोनियां में 25.5 किमी लंबी सीवर लाइन बिछाने की परियोजना को मंगलवार को मंजूरी दी है। इस परियोजना की लागत 26.66 करोड़ रुपए है। यह प्रोजेक्ट पहले एक कंपनी को दिया गया था, लेकिन कार्य में देरी के चलते केजरीवाल सरकार ने कंपनी का काम कैसिंल कर दिया। अब बैलेंस वर्क के लिए रिस्क एंड कॉस्ट पर नई एजेंसी को कार्य पूरा करने के लिए दिया जाएगा।
इस परियोजना से इलाके के करीब तीन लाख लोगों को सीवर की समस्या से राहत मिलेगी। भारद्वाज ने डीजेबी अधिकारियों को परियोजना को उम्मीदों के अनुरूप बनाने और समयसीमा के अंदर गुणवत्ता पूर्ण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए है। भारद्वाज ने बताया कि हम यमुना को स्वच्छ बनाने और बेहतर सीवरेज प्रबंधन की दिशा में लगातार काम कर रहे है। इसी के तहत अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र में 9 और देवली विधानसभा क्षेत्र में 2 अनधिकृत कॉलोनियों में 25.5 किमी लंबी सीवर लाइन डाली जाएगी।
यह भी पढ़े: Noida:प्लास्टिक लाओ, शिक्षा पाओ अभियान रहा मुख्य आकर्षण का केंद्र
प्रोजेक्ट जल्द पूरा करने के लिए नई एजेंसी को सौंपा जाएगा कार्य
उल्लेखनीय है कि संगम विहार ग्रुप आफ कॉलोनियों में 25.5 किमी लंबी इंटरनल और पेरिफेरल सीवर लाइन डाली जाएगी। 26.66 करोड़ रुपए की लागत वाले इस प्रोजेक्ट का कार्य साल 2018 में केके सप्न नामक कंपनी को सौंपा गया था। लेकिन कंपनी द्वारा काम में करीब 5 साल की देरी की गई। ऐसे में दिल्ली सरकार ने कंपनी का काम कैसिंल कर दिया है। अब सरकार ने कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए नई एजेंसी अपाइंट करने का फैसला लिया है।
इस परियोजना से इन कॉलोनियों के लोगों को होगा फायदा
कृष्णा पार्क एक्सटेंशन, डी ब्लॉक, खानपुर विस्तारित आबादी, एफ-ब्लॉक, खानपुर, जवाहर पार्क, खानपुर, देवली रोड (ए, बी, सी, डी और ई ब्लॉक), दुग्गल कॉलोनी, खानपुर एक्सटेंशन, पार्ट-कक, दुग्गल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स स्कूल रोड खानपुर, राजू पार्क सी-ब्लॉक देवली गांव, कृष्णा पार्क, खानपुर, देवली रोड, कृष्णा पार्क एक्सटेंशन ब्लॉक-डी, टिगरी एक्सटेंशन फेज-कक, टिगरी एक्सटेंशन अंबेडकर नगर और जवाहर पार्क, खानपुर, देवली रोड (ए, बी, सी, डी एंड ई ब्लॉक)।