दिल्ली एनसीआर में भीषण गर्मीः अचानक बढ़ी बिजली की डिमांड

Electricity Demand Increase In Delhi Noida: अप्रैल की शुरुआत से ही दिल्ली एनसीआर में आसमान से आग बरसने लगी है। गर्म हवाओं और चिलचिलाती धूप ने यहां लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मंगलवार को दिल्ली में इस मौसम की अब तक की सबसे अधिक बिजली खपत दर्ज की गई, जो 5029 मेगावाट तक पहुंच गई। अनुमान है कि आने वाले दिनों में यह मांग 9000 मेगावाट तक जा सकती है। नोएडा ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी बिजली की डिमांड बढ रही है।
दिल्ली का तापमान 41
बता दें कि मंगलवार को दोपहर 3ः30 बजे दिल्ली का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से करीब 6 डिग्री अधिक था। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है और लू की स्थिति बनी रहेगी। दिल्ली के आसपास के जिलों में भी गर्म हवाएं चलने की संभावना है। धूप बेहद कड़ी और तीखी होने से लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 15 साल में यह दूसरा मौका है जब दिल्ली में अप्रैल में लू चली है। इससे पहले साल 2022 में 8 से 11 अप्रैल तक लगातार चार दिन तक लू का असर देखा गया था।

 

बिजली की मांग में जबरदस्त उछाल

गर्मी बढ़ने के साथ-साथ बिजली की मांग में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। डिस्कॉम अधिकारियों का कहना है कि अगर तापमान इसी तरह बढ़ता रहा तो जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में दिल्ली की बिजली की खपत 9000 मेगावाट के पार जा सकती है। घरों में पंखे, कूलर, एसी, फ्रीज आदि के लगातार चलाए रहने से बिजली की खपत बढ़ गई है।
दिल्ली और एनसीआर में आज यानी 9 अप्रैल 2025 को मौसम पूरी तरह गर्म और सूखा रहेगा। सुबह से ही धूप तेज महसूस होगी और दिन चढ़ते-चढ़ते गर्मी और बढ़ेगी। दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं, नोएडा यानी गौतम बुद्ध नगर में भी कुछ कम गर्मी नहीं होगी। यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है। आसमान पूरी तरह साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में भी अगले कुछ दिनों में यानी 15 अप्रैल तक पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि दिन के समय, खासतौर पर दोपहर में बाहर निकलने से बचें और खुद को हाइड्रेट रखें। बच्चों और बुजुर्गों को इस मौसम में सावधानी बरतने की जरुरत है।

यहां से शेयर करें