डॉ. केएन मोदी कॉलेज में सेवा राम राजरानी गर्ग श्रेष्ठता पुरस्कार समारोह

modinagar news  डॉ केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य एवं शिक्षाविद् स्वर्गीय सेवाराम गर्ग की 30वीं जयंती पर समाजसेवी एवं उद्यमी डॉ मुकेश गर्ग ने कॉलेज के 22 मेधावी छात्रों को नकद धनराशि और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत करते हुए उन्हें और अधिक मेहनत से अध्ययन कर अपने परिवार के साथ साथ अपने विद्यालय का नाम जिला एवं प्रदेश स्तर पर रोशन करने के लिए पे्ररित किया।
उन्होंने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 1000 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 750 रुपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 500 रुपए की नगद धन राशि देकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने छात्रों को पुरस्कार प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएँ ंदी तथा और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता तेजपाल सिंह, राजकुमार सिंह, दिनेश कुमार, शरद कुमार वाजपेयी, एवं एन सी सी अधिकारी प्रवीण जैनर ने भी मेधावी छात्रों को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक योगेश चन्द शर्मा,बलराम सिंह, संजीव कुमार, अदिता त्यागी, सीमा सिंह, नीतू चौधरी, शिवानी बागोरिया, लै राजीव जांगिड़, संजीव चौधरी, गौरव त्यागी,धर्म वीर सिंह, योगेन्द्र कुमार, सतीश बाबू आदि शिक्षकों का सहयोग रहा।

modinagar news

यहां से शेयर करें