Firozabad news : ग्राम नगला गुलाल में 4 नवंबर को तेहरवीं के कार्यक्रम के दौरान पल्सर सवार दो लोगों द्वारा राजेश कुमार की हत्या कर दी गयी थी । इस मामले में एसएसपी द्वारा मामले के खुलासे हेतु एसओजी सहित कुल 03 टीमों का गठन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में किया गया था । इन गठित टीमों द्वारा एक माह से अधिक समय से आरोपियों की गिरफ्तारी को चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज बुधवार को सुबह के समय मुखबिर की सूचना पर आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे के अण्डरपास नगला गुलाल पुलिया के नीचे से हत्या में वाँछित अभियुक्तगण रामप्रताप पुत्र स्व. अजयपाल सिंह निवासी नया नगला गुलाल थाना नगला खंगर फिरोजाबाद हाल पता नगला डहर डाहिनी पुलिया के पास थाना शिकोहाबाद तथा राहुल उर्फ कौआ पुत्र तेज सिंह निवासी ज्योति मनोनी थाना कोतवाली मैनपुरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण से एक एक तमन्चा मय दो-दो जिन्दा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गयी ।
Firozabad news
हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि अभियुक्त रामप्रताप ने पुछताछ में बताया कि उसके एवं सहवीर के बीच में स्कूल की जमीन के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था जिसका कब्जा उस पर है । उक्त मामला मा0सिविल कोर्ट में विचाराधीन है । इसी मामले को लेकर वर्ष 2018 में पंचायत हुई थी जिसमें उसके (रामप्रताप) के पिता अजयपाल को सहवीर के पुत्र भूपेन्द्र ने गोली मार दी थी । भूपेन्द्र को जेल भेजा गया था। इसी मामले को लेकर रामप्रताप एवं सहवीर में दुश्मनी चल रही थी। रामप्रताप ने सहवीर की हत्या करने के लिए थाना नगला खंगर के हिस्ट्रशीटर ब्रिजेश उर्फ लला से सम्पर्क किया, जिसने रामप्रताप को राहलु उर्फ कउआ से मिलवाया था एवं इन लोगों ने मिलकर सहवीर की हत्या करने की योजना बनाई थी । रामप्रताप, राहुल उर्फ कउआ चोर, ब्रिजेश उर्फ लला निवासी नगला गुलाल थाना नगला खंगर के टूववैल पर सहवीर की हत्या करने की योजना तैयार की । रामप्रताप ने उसको सहवीर का घर व उसके आने जाने वाले रास्तों को दिखा दिया था । योजना के तहत तय हुआ कि सहवीर की 04 नवंबर को ग्राम नगला गुलाल में तेहरवीं भोज के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी । कार्यक्रम के दौरान राहुल उर्फ कउआ ने राजेश पुत्र प्रयाग सिंह निवासी नगला गुलाल थाना नगला खंगर को सहवीर समझकर जान से मारने की नीयत से गोली मार दी। रामप्रताप द्वारा भी गोली चलायी गयी, जो किसी राहगीर को लगी फिर दोनों लोग रामप्रताप की पल्सर से भाग गए ।
– पुलिस द्वारा बनाए गए स्कैच से हुए आरोपियों की पहचान –
पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की यादाश्त के आधार पर एक स्कैच तैयार कराया गया जिसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया । तब स्थानीय लोगों ने उस स्कैच का मिलान रामप्रताप के साथ रह रहे राहुल से किया, तो उसका चेहरा राहुल से हुबहू मिलता था।
– गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
एसओजी प्रभारी अनूप कुमार, अनुज कुमार (प्रभारी सर्विलांस), थानाध्यक्ष अन्जीश कुमार सिह मय पुलिस टीम ।
Firozabad news