Sensational revelation in the Hapur suitcase murder case: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में 1 दिसंबर को एनएच-9 हाईवे किनारे गन्ने के खेत में एक काले सूटकेस से मिले महिला कंकाल के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। यह ब्लाइंड मर्डर का मामला दुष्कर्म, ब्लैकमेल और हत्या की भयावह कहानी निकला। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने दुष्कर्म का मामला छिपाने के लिए नौकरानी की निर्मम हत्या कर दी थी।
कंकाल मिलने की घटना
1 दिसंबर को पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के रामा अस्पताल के सामने एनएच-9 के किनारे एक किसान को खेत में बंद सूटकेस दिखा। सूटकेस से बदबू आ रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसे खोला तो अंदर एक महिला का कंकाल मिला। शव काफी पुराना होने के कारण सड़-गलकर कंकाल में बदल चुका था, जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया था। पुलिस ने इसे ब्लाइंड मर्डर मानकर जांच शुरू की।
मृतका की पहचान और आरोपी
मृतका की पहचान झारखंड के सिमडेगा जिले के ठेठईटांगड़ थाना क्षेत्र के केरया कुडपानी गांव की सोनिया के रूप में हुई। वह गरीब परिवार से थी और नौकरी की तलाश में दिल्ली-एनसीआर आई थी।
गिरफ्तार आरोपी
• अंकित कुमार (हापुड़ के आसपास का निवासी)
• उसकी पत्नी कलिस्ता उर्फ काली (झारखंड की मूल निवासी)
दंपति कुचेसर रोड चौपला कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। आरोपी झारखंड और अन्य राज्यों से गरीब युवतियों को नौकरी का लालच देकर बुलाते थे और दिल्ली-एनसीआर में घरेलू सहायिका (मेड) के रूप में सप्लाई करते थे। इस धंधे में शारीरिक शोषण की शिकायतें भी सामने आ रही हैं।
हत्या का कारण और तरीका
पुलिस जांच से पता चला कि करीब आठ महीने पहले कलिस्ता ने सोनिया को नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया था। अंकित ने सोनिया के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बना ली। जब सोनिया ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी, तो दोनों आरोपी घबरा गए।
27-28 अगस्त 2025 की रात दोनों ने मिलकर लाठियों और डंडों से पीट-पीटकर सोनिया की हत्या कर दी। शव को घर में कुछ दिन रखा ताकि बदबू न फैले, फिर 29 अगस्त के आसपास सूटकेस में भरकर ऑटो से एनएच-9 के पास खेत में फेंक दिया।
पुलिस कैसे पहुंची आरोपियों तक?
• जांच के दौरान दिल्ली के विवेक विहार थाने में दर्ज एक गुमशुदगी रिपोर्ट से सुराग मिला।
• वहां काम करने वाली एक अन्य मेड ने बताया कि उसने सोनिया की हत्या होते देखा था।
• पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में छानबीन की, मोबाइल लोकेशन और अन्य सुरागों से दंपति तक पहुंची।
• गिरफ्तारी पर आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल डंडा, तीन मोबाइल फोन (जिनमें आपत्तिजनक वीडियो मिले), मृतका का फोन और अन्य सामान बरामद हुआ।
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी दंपति ने कबूल कर लिया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब उनके मेड सप्लाई नेटवर्क और अन्य संभावित पीड़िताओं की जांच कर रही है।
यह मामला महिलाओं की तस्करी और शोषण की गंभीर समस्या को फिर से उजागर कर रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

