यूपीसीडा से वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन वैभव गुप्ता की नोएडा प्राधिकरण में हुई तैनाती, जानिए संस्पेशन और बहाली कैसे हुई

Noida News: नोएडा प्राधिकरण में रह चुके वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन वैभव गुप्ता की बहाली के बाद एक बार फिर उन्हें नोएडा प्राधिकरण में तैनात किया गया है। दरअसल काफी समय से नोएडा प्राधिकरण के नियोजन विभाग में कई पदों खाली है, जिसके चलते कामकाज पर सीधे असर पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से आज पत्र जारी किया गया है जिसमें वैभव गुप्ता को खाली पड़े पद पर तैनात कर दिया गया है। बता दें कि वैभव गुप्ता यूपीसीडा ट्रांसफर किए गए थे। उसके बाद 27 मार्च 2024 को उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। एक मामले में उन्हें संस्पेड किया गया था। जब उसकी जांच यूपीसीडा के एसीईओ प्रेम प्रकाश मीणा ने तो जांच में वैभव गुप्ता बिलकुल पाक साफ पाएँगे गए। जिसके बाद उन्हें 20 अगस्त 2024 को उन्हें बहाल कर दिया गया था। अब उन्हें नोएडा में तैनाती मिल गई है।

समयबद्ध तरीके से काम करने के लिए जाने जाते
वैभव गुप्ता अपने ईमानदारी और समयबद्ध तरीके से काम करने के लिए भी जाने जाते हैं नोएडा में रहते वक्त वे फाइलों का निस्तारण समय सीमा के अंदर ही करते थे।

 

यह भी पढ़े : पीएम-सीएम होंगे ग्रेनो में और नोएडा के सैकड़ो किसान कूच करेगे लखनऊ महापंचायत में, क्या समस्या का होगा समाधान

यहां से शेयर करें