कलक्ट्रेट में तैनात सीनियर क्लर्क की नहाते समय मौत

meerut news  जिला कलक्ट्रेट में तैनात सीनियर क्लर्क ईशांत सिंह की सोमवार सुबह अचानक मौत हो गई। वे अपने सरकारी आवास के बाथरूम में नहा रहे थे, जब उन्हें तेज सीने में दर्द हुआ और वह फर्श पर गिर पड़े। पत्नी प्रेरणा ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तुड़वाया और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह और एसडीएम दीक्षा जोशी उनके आवास पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। ईशांत सिंह इंग्लिश रिकॉर्ड कीपर विभाग में कार्यरत थे। रविवार रात भी ईशांत को सीने में हल्का दर्द हुआ था, जिसके बाद पत्नी उन्हें डॉक्टर के पास ले गईं। डॉक्टर ने मामूली दर्द बताकर दवा दी और ईसीजी भी कराई, जिसके बाद वे घर लौट आए। सोमवार सुबह करीब 7 बजे नहाते समय अचानक दर्द तेज हुआ और वे गिर पड़े।
पांच साल पहले हुई थी शादी, 22 जुलाई को था जन्मदिन
ईशांत की शादी 29 जून 2019 को प्रेरणा से हुई थी। हाल ही में दोनों ने अपनी पांचवीं शादी की सालगिरह मनाई थी। 22 जुलाई को ईशांत अपना 30वां जन्मदिन मनाने वाले थे। दोनों की कोई संतान नहीं थी।
माता-पिता की पहले ही हो चुकी थी मौत
ईशांत के पिता अशोक कुमार सोलानिया की हार्ट अटैक से और मां की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी थी। मां की मृत्यु के बाद ईशांत को मृतक आश्रित कोटे में नौकरी मिली थी। वह पत्नी प्रेरणा के साथ सदर तहसील के पीछे स्थित स्टाफ क्वार्टर में रहते थे। ईशांत की बहन शालिनी, जो पल्लवपुरम फेज-2 में रहती हैं, ने बताया कि सुबह भाभी प्रेरणा ने फोन कर बताया कि भाई को सीने में दर्द हो रहा है। फोन पर ही वह भाई की चीखें सुन रही थीं। जब तक वह अस्पताल पहुंचीं, ईशांत की मृत्यु हो चुकी थी।

meerut news

यहां से शेयर करें