modinagar news गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पीजी कॉलेज में प्राचार्या प्रो. पूनम शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को एमएसएम इ. टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर ने उद्यमिता जागरूकता विषय पर छात्राओं के लिए एक साप्ताहिक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.सारिका गर्ग ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
मुख्य वक्ता, वाईके. शर्मा, प्रो. पूनम शर्मा, , डॉ. सारिका गर्ग, एवं पी. एन. बी. बैंक मोदीनगर के चीफ मेनेजर मनी भूषण झा ने कार्यशाला के दूसरे दिन छात्राओं को सॉफ्ट स्किल्स व संघर्ष प्रबंधन के बारे में जानकारी दी।
सारिका गर्ग ने टीमवर्क की प्रक्रिया को समझाते हुए कहा कि टीम वर्क में सामान्य लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए व्यक्तियों के एक समूह के साथ मिलकर काम किया जाता है। इसमें प्रभावी संचार, आपसी सम्मान और प्रत्येक टीम के सदस्य की अनूठी शक्तियों का लाभ उठाता है। टीमवर्क न केवल उद्देश्यों को प्राप्त करता है बल्कि मजबूत संबंध और विश्वास भी बनाता है। इस मौके पर कॉर्डिनेटर डॉ नूतन सिंह, डॉ आकांक्षा सारस्वत, ऐश्वर्य बहुगुणा, मंजू कन्नोजिया व फरा खान का विशेष सहयोग रहा।
modinagar news