Semi-finals : इस्लामाबाद: भारत के शिवेन अग्रवाल, आद्या बुधिया और गौशिका एम गुरुवार को 31वीं एशियाई जूनियर व्यक्तिगत स्क्वैश चैंपियनशिप में अपने-अपने आयु वर्ग के मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गए है। भारत के लिए टूर्नामेंट में मिलाजुला दिन रहा। अग्रवाल ने लड़कों के अंडर-15 क्वार्टरफाइनल में स्थानीय खिलाड़ी अब्दुल अहद बट को 11-4, 11-7, 11-5 से हराया। वहीं लड़कियों के अंडर-13 वर्ग में आद्या ने पाकिस्तान की महनूर अली को 11-4, 11-8, 6-11, 11-6 और गौशिका ने हांगकांग की मकेला लिन कैसिडी को 11-8, 11-9, 11-8 से हराया।
Semi-finals :
इस बीच अन्य क्वार्टरफाइनल मुकाबलों मेें पांच भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। जो इस प्रकार है:-
लड़के अंडर-17: युशा नफीस को पाकिस्तान के अब्दुल्ला नवाज से 1-11, 7-11, 2-11 से हार का सामना करना पड़ा।
लड़कियाँ अंडर-15: अंकिता दुबे, मैसेडोनिया की हरलीन टैन से 2-11, 5-11, 5-11 से और दिवा शाह हांगकांग की लो पुई यिन चोले से 6-11, 6-11, 9-11 से हारी।
अंडर-17: उन्नति त्रिपाठी, मैसेडोनिया डॉयस ली ये सान से 3-11, 1-11, 6-11 से हारी।
अंडर-19: निरुपमा दुबे जापान की अकारी मिडोरिकावा से 7-11, 9-11, 11-6, 11-9, 5-11 से हारी।
Read this also: Parliamentarian Session: रणनीति बनाने को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं की बैठक
Semi-finals :