कृषि यंत्र अनुदान के लिए ई-लॉटरी से कृषकों का चयन 

ghaziabad news  जिले में कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रमोशन आॅफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट आॅफ क्रॉप रेजिड्यू (सीआरएम) और  सब मिशन आॅन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन (एसएमएएम) योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों की सब्सिडी के लिए विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में शुक्रवार को ई-लॉटरी प्रक्रिया का आयोजन किया गया।
उप कृषि निदेशक राम जतन मिश्रा ने बताया कि योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य से अधिक यंत्र बुकिंग होने के कारण ई-लॉटरी के माध्यम से पारदर्शी तरीके से किसानों का चयन किया गया। ई-लॉटरी के माध्यम से सीआरएम योजना के तहत सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर कम बाइंडर के लिए 1 कृषक का चयन किया गया। वहीं एसएमएएम योजना के तहत  कम्बाइन हार्वेस्टर विद सुपर एसएमएस के लिए 1,  हैरो के लिए 1,  लेजर लैंड लेवलर के लिए 1,  रोटावेटर के लिए 8, शुगरकेन पावर वीडर,इंटर रो कम इंट्रा रो वीडर  हेतु 1 और  ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर  हेतु 1 कृषक का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति केसमक्ष  विकास खंडवार एवं यंत्रवार क्रम से संपन्न हुई। इस मौके पर समिति के 14 सदस्यों में से 11 सदस्य तथा 30 कृषक मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें