ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव पहुंची सीमा हैदर की कहानी अब भारत में ही नही पाकिस्तान में भी चर्चाओं का विषय बनी है। इसकी वजह है पाकिस्तान के कराची से चार बच्चों संग रबूपुरा आई सीमा और सचिन की प्रेम कहानी पर केवल फिल्म बनना बाकी है।। सीमा को लेकर पाकिस्तान से भी रोज नई-नई बातें सामने आ रही हैं। अब सीमा के पाकिस्तान वाले घरे के पड़ोसी सामने आए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी यू-ट्यूबर कुछ लोगों से बातचीत करता हुआ नजर आ रहा है। लोग उसका बहिष्कार कर रहे हैं। साथ ही उसके चाल-चलन के बारे में बातें की जा रही है। बातचीत की शुरुआत में यू-ट्यूबर एक घर दिखाता है और दावा करता है कि वीडियो में दिखा गया घर सीमा हैदर का है। वह यहीं पर अपने 4 बच्चों के साथ रहती थीं। साथ ही कहता है कि सीमा अब भारत में रहती हैं और कोई जासूस नहीं है। वीडियो में आगे वह कुछ आसपास के लोगों से बातचीत करता है। जिसमें कुछ लोग सीमा के चाल-चलन और व्यवहार को लेकर तरह-तरह की बात करते हुए नजर आ रहे हैं। एक शख्स ने तो यहां तक कहा कि सचिन मीणा सीमा से मिलने तक नेपाल ही नहीं पाकिस्तान भी गया था।
यह भी पढ़े : बाढ के पानी में नहाने गए दो युवक डूबे, गोताखोर कर रहे तलाश
करीब 2 मिनट 19 सेकेंड के वीडियो में रखी बात
इस वीडियो में एक शख्स बातचीत के दौरान यू-ट्यूबर से कहता है कि पहले सीमा के कथित पाकिस्तानी प्रेमी का इंटरव्यू लो। सीमा उसके साथ तीन-चार साल रही। साथ ही युवक कहता है कि उसका चिप्स वाले और दुकान वाले से भी चक्कर था। उसने उसे गली में ही रंगेहाथ पकड़ा था। आगे एक बच्चा कहता है कि उसने सीमा को गली में देखा था वह बंदों से बात करती रहती थी। कहा कि शुक्र होगा कि वो सचिन के पास रूक जाएं
यह भी पढ़े : बाढ प्रभावित इलाकों में प्रशासन कर रहा अपना काम, विधायक बढा रहे लोगों की हिम्मत
बच्चों को घूमते थे अलग-अलग लोग
वीडियो में सीमा का कथित पड़ोसी दावा करते हुए कहते हुए नजर आ रहा है कि सीमा के घर अलग-अलग लोगों का आना-जाना था। अक्सर उसके बच्चों को लेकर अलग-अलग लोग घूमते हुए दिखते थे। ये सभी बाते वीडियों के आधार पर कही जा रही है। वीडियो में बोलने वाले कितना सही बोल रहे है इस संबंध में जय हिन्द जनाब सत्य या झूठ का कोई दावा नही करता है।