प्यार मोहब्बत की आड़ में कही जासूसी के लिए तो नही आई सीमा हैदर,ये है अनसुलझे सवाल
1 min read

प्यार मोहब्बत की आड़ में कही जासूसी के लिए तो नही आई सीमा हैदर,ये है अनसुलझे सवाल

पबजी पार्टनर सचिन मीणा के साथ पाकिस्तान की सीमा हैदर का मामला चर्चाओं का विषय बना है। चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा पहुंची सीमा हैदर के मामले में कई अहम सवाल खड़े हो रहे हैं। सबसे पहली बात यह कि आखिर वह 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत कैसे आ गई। सरहद पार करना किसी साधरण महिला के लिए बेहद सोचने का विषय है। सवाल है कि कोई अकेली महिला सरहद पार करने करने की हिम्मत जुटा सकती है या इसके पीछे कोई अन्य ताकत है। जिसकी तलाश करने के बजाय पुलिस व एजेंसियां केवल मोहब्बत की इंतहां मान रही है। इस मामले में यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने भी सवाल खड़े किए हैं। भारत और पाकिस्तान के रिश्ते को देखते हुए यह सहज नहीं लग रहा है कि कोई महिला अपने 4 बच्चों को लेकर आसानी से सरहद पार कर भारत आ जाए। इस पूरे प्रकरण में तीन सवाल ऐसे है। जिन पर पुलिस विभाग के ही पूर्व अफसरोें ने जांच करने की बात कही है।

यह भी पढ़े: Noida Police: कितनी सर्तक हो गई पुलिस, बिना हेलमेट कार चलाने पर भेजा चालान

पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह का कहना है कि यह मामला हनी ट्रैप कर जासूसी का लग रहा है और महिला का नारको टेस्ट कराया जाना चाहिए। ऐसे में ताो कोई पाकिस्तानी एजेंट प्यार मोहब्बत के नाम पर देश की सीमा में शामिल होकर जासूसी कर सकता है और यहां के लोग मोहब्बत मानकर उसपर विश्वास कर लें। यह इतना आसान नहीं है कि कोई इतने आसानी से सरहद पार कर राजधानी क्षेत्र में आ सकता हो।

इस पर केंद्रीय एजेंसियों को और भी अच्छे से जांच करना चाहिए और इस पर काम करना चाहिए। इस पूरे प्रकरण में कई ऐसे सवाल खड़े हो रहे हैं जिनका जबाव अब तक स्पष्ट तरीके से नहीं मिला। पहला यह कि कोई महिला कैसे इतनी आसानी से पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आ सकती है। इसके बाद यह कि जांच एजेंसियों ने इतनी आसानी से पबजी मोहब्बत के नाम पर कैसे छोड़ दिया। एक और भी सवाल खड़ा हो रहा है कि जेल जाने के बाद पुलिस ने रिमांड लेने की याचिका क्यों नहीं दायर की। इससे लग रहा है कि स्थानीय पुलिस की तरफ से अनौपचारिक रूप से क्लीन चिट मिल गई है।

यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: दो चरणों में योगी सरकार करेगी खरीफ फसलों की ‘ई-पड़ताल

 

एनसीआर में आना एक बड़ा खतरा बन सकती है महिला
पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह का कहना है कि पाकिस्तान से जो महिला पबजी मोहब्बत के नाम पर एनसीआर में आई है। वह आईटी एक्सपर्ट भी लग रही है। ऐसे में इस पाकिस्तानी महिला का राजधानी दिल्ली के नजदीक आना एक बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है। पुलिस और एजेंसियों को यह पता करना चाहिए कि यहां तक आने में महिला की किसने मदद की और उसकी किन किन लोगों से बात की। उसने सिम क्यों तोड़ी। देखिए और ध्यान दिजिए तो पता चलेगा कि इस महिला की बात पर संदेह किया जाए क्योकि इसने वो सब किया है जो एक समझ व्यक्ति या जासूस कर सकता है।

यहां से शेयर करें