मीडिया में बार बार बयान देने से सीमा हैदर डिहाइड्रेशन

पाकिस्तान से भारत आकर सुर्खियां बटोर रही सीमा हैदर की अब तबीयत बिगड़ गई है। ऐसा लग रहा है कि मीडिया में बार बार बयान देकर उसका गला सुख गया।आज यानी शनिवार सुबह उसे डिहाइड्रेशन की दिक्कत हुई। डॉक्टरों ने उसे ग्लूकोज चढ़ाया। वहीं, सीमा हैदर ने शुक्रवार को राष्ट्रपति को 38 पेज की दया याचिका भेजी। इसमें अपील की कि उसको भारत में ही रहने दिया जाए। भारत की नागरिकता दी जाए, तर्क दिया जा रहा है कि अब वह भारत की बहू है। उसकी और सचिन की शादी हो चुकी है।

यह भी पढ़े : Health:बारिश के बाद फैल रहा है आंखों में जलन और आई फ्लू

वह हिंदू धर्म भी अपना चुकी है। उसने अपनी दलीलों में कहा कि प्यार के सिवा उसकी जिंदगी का कोई मकसद नहीं है। सीमा ने दया याचिका में हीर-रांझा, लैला-मजनू, शीरीं-फरहाद की लव स्टोरी का जिक्र किया है। याचिका में ये भी कहा कि वह सचिन से प्यार की खातिर पाकिस्तान से भारत आई है और यहीं रहना चाहती है। इतना ही नही उसने बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट, अभिनेता अक्षय कुमार का भी नाम लिखते हुए सवाल किया कि जब विदेशी नागरिकता होने के बावजूद ये लोग भारत में रह सकते हैं तो वह क्यों नहीं?

यह भी पढ़े : पहाड़ों पर तेज बारिश, पानी के तेज बहाव में फंसी बस

 

सीमा ने लिखा कि अब वह हिंदू धर्म अपना चुकी है। उसने कभी भी झूठ नहीं बोला। एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड अभी उसकी जांच कर रहा है, लेकिन आगे वह सभी एंजेसी से भी जांच के लिए तैयार है। यही नहीं, पॉलीग्राफ टेस्ट, ब्रेन मैपिंग टेस्ट, लाई डिटेक्टर टेस्ट और क्छ। टेस्ट के लिए भी वह तैयार है। सीमा मामले की जांच ।ज्ै कर रही है। दो दिन में 18 घंटे तक एटीएस ने सीमा से पूछताछ की। हालांकि, जासूसी एंगल में कुछ ठोस हाथ नहीं लगा। इस बीच, उसे पाकिस्तान वापस भेजने की बात भी चल रही है। सीमा पाकिस्तान वापस जाएगी, भारत में रहेगी या जेल जाएगी?

यहां से शेयर करें