डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न, बोले
ghaziabad news जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में वीरवार को महात्मा कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
समीक्षा बैठक में कार्यदायी संस्थाओं उप्र राजकीय निर्माण निगम लि., उत्तर प्रदेश जल निगम (अर्बन), उप्र राज्य सेतु निगम लि0, उप्र प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि., उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद निर्माण इकाई, यूपी सिडको, सी एण्ड डीएस, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड, उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि लखनऊ, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा,एचएससीसी (इंडिया) लि, एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के संस्थावार प?रियोजनाओं का सारांश प्रस्तुत किया गया। जिसमें कुल योजनाओं, पूर्ण एवं अर्पूण योजनाओं, लम्बित योजनाओं समेत अन्य जानकारी को विस्तार से प्रस्तुत किया गया।
ghaziabad news
जिलाधिकारी ने प्रस्तुत प्रगति रिर्पोट में पाया कि कुछ योजनाओं में कार्य से अधिक धनराशि दी जा चुकी है, वहीं बहुत सी योजनाओं में कार्य विलम्भ से चल रहा है, कुछ योजनाओं के कार्य का समय पूर्ण होने वाला है परन्तु कार्य अभी तक अधूरा है।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि उक्त कार्यों के प्रति असंवेदनशीलता, कोताही, लापरवाही बरतने वालों को नोटिस भेजते हुए स्पष्टीकरण मांगा जाएं।
जिलाधिकारी ने आदेश दिए कि जिन संस्थाओं के प्रतिनिधियों के योजनाओं के लम्बित होना का कारण स्पष्ट नहीं किया जा रहा है एवं जिनके कार्य लम्बित हैं उन सभी संस्थाओ के साथ आगामी दो दिनों में बैठक करें।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर डीएसटीओ, डीआईओएस, डीबीडब्लूओ, डीपीओ प्रोबेशन, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी, ईई यूपीसीडा, पीएम सीएण्डीसी, पीएम यूपीआरएनएनएलडब्लू, ईई यूपीएवीपी, पीएम सेतु निगम, ईई यूपीपीसीएल, ईई आरईडी, ईई जल निगम, डीसीएमओ सहित अन्य अधिकारी,इंजीनियर मौजूद रहे।
ghaziabad news