सफाई व्यवस्था में खामियां देखकर भड़की सीईओ रितु माहेश्वरी गुस्से का शिकार हुए कई जेई, सुपरवाइजर बर्खास्त
नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी यानी सीईओ रितु माहेश्वरी लगातार दोनों शहरों को साफ सुथरा और बेहतरीन बनाने के लिए कोशिश कर रही हैं। यही कारण है कि वह समय-समय पर अलग-अलग स्थानों पर जाकर निरीक्षण करती हैं। इस दौरान जब भी उनको खामियां मिलती है तो उनके गुस्से का शिकार संबंधित अधिकारियों को होना पड़ता है। ऐसा ही सोमवार को देखने को मिला प्राधिकरण के 8 अफसरों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। यही नहीं काम में लापरवाही करने पर कई जेई निलंबित कर दिए गए और एक सुपरवाइजर को बर्खास्त किया गया है।
हवाला कारोबार में केवल प्यादे ही फंसते हैं राजा तो कानून के हाथ से रह जाते हैं दूर
सीईओ ने जन स्वास्थ्य खंड 1 और 2 के अलावा वर्क सर्किल 1 से लेकर 5 तक के क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान कई स्थानों पर काम में लापरवाही सामने आई। वर्क सर्किल 3 के अंतर्गत खराब टाइल्स लगाई गई थी। यहां पोस्टर बैनर भी लगे थे इस पर अवर अभियंता के खिलाफ कार्यवाही के अलावा प्रबंधक और वरिष्ठ प्रबंधक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। सेक्टर 44 में काम चल रहा है। काम की गुणवत्ता में कमी को देखते हुए। ठेकेदार कंपनी भगवती का जुर्माना लगाकर उसे ब्लैक लिस्ट करने का आदेश दिया गया और यहां के अवर अभियंता को हटाने व प्रबंधक और वरिष्ठ प्रबंधक को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। इसी तरह कई अन्य जगहों पर भी इसी तरह से निरीक्षण किया। सेक्टर 46 ग्रीन बेल्ट में साफ-सफाई ना मिलने पर ठेकेदार पर 10 लाख का जुर्माना लगाया और उसे भी ब्लैक लिस्ट करने का नोटिस दे दिया गया और उद्यान विभाग के उपनिदेशक को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए गए। सेक्टर 33 के नाले में गंदगी देख और गुस्सा आया। उन्होंने यहां भी ठेकेदार कंपनी पर 10 लाख का जुर्माना लगाने को अफसरों से कहा।
टिल्लू हत्याकांड: 6आरोपियों से राज उगलवाएंगी दिल्ली पुलिस
सीईओ ने यह दिए निर्देश
सेक्टर 92 अंडर पास में 3 पेंटिंग बिजली के काम, सेक्टर-18 में मरम्मत के काम, सेक्टर 25 एवं 25ए एवं 2 के बीच नाले के कार्य 16ए में एमपी2 रोड पर फिल्म सिटी के प्रवेश बिंदु पर सेल्फी प्वाइंट बनाने के सीईओ की ओर से निर्देश दिए गए हैं। महामाया फ्लाईओवर के चारों लूप की रोड की सतह को ठीक करने, सेक्टर 50 की ग्रीन बेल्ट में वेंडर्स का सामान हटवाने, वर्ष सर्किल 3 के क्षेत्र में बैनर पोस्टर हटवाने को भी उन्होंने संबंधित अफसरों को निर्देश दिए। सेक्टर 75-76 में ग्रीन बेल्ट की जमीन पर लगे क्योसक हटाने सभी सेक्टरों व गांवों के ब्रेन को साफ करने के लिए निर्देश जारी किए हैं।