महोत्सव में शंकर तांडव देखकर दर्शक बोले हर हर महादेव 

Firozabad news :  फिरोजाबाद महोत्सव के दौरान  सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला प्रशासन के निर्देशन में पी.डी. जैन इंटर कॉलेज फिरोजाबाद में आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम का शुभारंभ संतोष वर्मा,  राजेश जैन, सोनम सेठ ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया। विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद डॉ निशा अस्थाना ने सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय ने सहयोगी विद्यालयों के निदेशक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के कार्यों की सराहना की । डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी की छात्रा कु पावनी जैन के शंकर तांडव नृत्य पर दर्शकों ने हर हर महादेव के नारे लगाए। एशियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा इकरा फातिमा ने नृत्य, एम डी निगम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नगाड़े संग ढोल बाजे, राम आएंगे, हनुमान चालीसा, एसआरपी विद्या मंदिर ने रामायण, पंडित जगदीश प्रसाद उपाध्याय एजुकेशन के बच्चों ने बागवान की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में ओमप्रकाश अकेला, सोनवीर सिंह राठौर, अंशुल खंडेलवाल, शिवकांत पलिया, असलम भोला, ललिता वशिष्ठ, सौरभ सिंह, सौरभ लहरी, प्रशान्त वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।
यहां से शेयर करें