New Delhi news दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय (आईजीडीटीयूडबल्यू) से 75 निगरानी ड्रोन का एक बैच प्राप्त किया है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में की गई। यह कदम राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को आधुनिक तकनीक से लैस करने की दिशा में एक अहम पहल मानी जा रही है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) सुरेंद्र कुमार ने सोमवार को बताया कि आईजीडीटीयूडब्ल्यू सभागार में आयोजित समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति वीके सक्सेना के मार्गदर्शन में दिल्ली पुलिस और आईजीडीटीयूडब्ल्यू के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा, विशेष पुलिस आयुक्त (क्राइम) देवेश चंद्र श्रीवास्तव, कुलपति प्रो. रंजना झा समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
महिला पुलिसकर्मियों को मिला ड्रोन प्रशिक्षण
आईजीडीटीयूडब्ल्यू द्वारा ‘नेत्रझ्रनेत्रत्वझ्रनारी’ पहल के तहत दिल्ली पुलिस की 108 महिला पुलिसकर्मियों को ड्रोन संचालन और प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया है। ये ड्रोन राजधानी के 15 जिलों के अलावा अपराध शाखा, यातायात, रेलवे और मेट्रो इकाइयों में तैनात किए जाएंगे।
निगरानी और सुरक्षा को मिली नई तकनीकी शक्ति
सुरेंद्र कुमार के अनुसार, ड्रोन का उपयोग अपराध स्थल की डॉक्यूमेंटेशन, आपदा प्रतिक्रिया, भीड़ नियंत्रण, यातायात निगरानी और त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा के लिए किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने इसके संचालन के लिए स्पष्ट एसओपी तैयार की है जिसमें गोपनीयता, डेटा सुरक्षा और ड्रोन नियम, 2021 के अनुपालन को प्राथमिकता दी गई है।
विशेष पुलिस आयुक्त (क्राइम) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि यह साझेदारी शैक्षणिक और तकनीकी नवाचार के माध्यम से पुलिस की क्षमताओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

New Delhi news

