Sector 34 Community Center: सेक्टर-34 सामुदायिक केंद्र में शुक्रवार को फेडरेशन आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 और पुलिस विभाग के बीच महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद, एडीसीपी शैव्या गोयल तथा एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने सेक्टर की सुरक्षा व्यवस्था का विस्तार से समीक्षा की।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के.के. जैन ने प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार से निवासियों को हो रही दिक्कतों का मुद्दा उठाते हुए बाजार को सर्विस रोड पर शिफ्ट करने, दुकानों की संख्या सीमित करने और स्टॉल्स को रोड से 3 फीट दूरी पर लगाने की मांग की।
महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने सेक्टर के प्रमुख पार्कों में शाम के समय बढ़ रही असामाजिक गतिविधियों पर चिंता जताते हुए पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। इसके साथ ही नर विहार-2 के अवैध आॅटो स्टैंड को हटाने, पान के खोखे को शिफ्ट करने, आंतरिक मार्गों पर खड़े होने वाले अवैध कमर्शियल वाहनों को हटाने तथा मंगलवार को हनुमान मंदिर पर सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया।
पुलिस अधिकारियों ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और सभी समस्याओं पर शीघ्र व प्रभावी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बैठक के बाद पुलिस प्रशासन ने सेक्टर-34 का जमीनी निरीक्षण भी किया। बैठक में थाना सेक्टर-24 प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार तोमर, आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी कुलदीप मुंशी, एम.सी. भारद्वाज, देवेंद्र कुमार, कर्नल (डॉ.) डी. महापात्रा, सुरेंद्र महाजन सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य सेक्टर की सुरक्षा, ट्रैफिक और व्यवस्था से जुड़े मुद्दों का समाधान कर निवासियों को सुरक्षित और सुव्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराना रहा।

