Noida: सेक्टर 26 क्लब का चुनाव नजदीक आते ही घमासान, अध्यक्ष खोसला ने बताई उपलब्धियां
Noida: सेक्टर 26 निवासियों के लिए सेक्टर 26 क्लब बनाया गया, लेकिन अब चुनाव नजदीक आते ही राजनीति तेज हो चली है। आर अध्यक्ष गोविंद शर्मा के सभी आरोपी को क्लब 26 के अध्यक्ष आर के खोसला ने बेबुनियाद बताया और कहा कि क्लब में जो भी कुछ हुआ है वह सर्वसम्मति और कानून के दायरे में रहकर ही किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस वक्त क्लब की स्थापना हुई, उस दौरान जो विधान बनाया गया उसी के हिसाब से क्लब चल रहा है। बीच में केवल एक ही अमेंडमेंट की गई और वह भी सभी की सहमति से और कानून के दायरे में रहते हुए ही इस काम को किया गया।
यह भी पढ़े : Noida: एफएनजी पर चलती वोक्सवेग्न कार में लगी आग
श्री खोसला ने कहा कि पिछले 7 बार से लगातार उनका ही पैनल चुनाव में विजई हो रहा है। गोविंद शर्मा पैनल को वोट मिलना तो दूर उन्हें कोई वोट देना भी पसंद नहीं करता, इसीलिए 20 में से 20 हमारे ही पैनल के लोग चुनकर आते हैं। उन्होंने कहा कि जब से हमारे पैनल ने कमान संभाली है, क्लब में बेहतरीन से बेहतरीन सुविधाएं देने का प्रयास रहता है। फाइव स्टार कैटिगरी का बैंकट हॉल बनाया गया है। इसके अलावा जिम में सभी आधुनिक मशीन लगाई गई है। सेक्टर के बुजुर्ग लोगों को लाने के लिए बैटरी से चलने वाली गाड़ी ली गई है, जो एक फोन कॉल पर लोगों को उनके घर से लेकर आती है। इतना ही नहीं अपोलो अस्पताल के साथ मिलकर क्लीनिक चलाया जा रहा है जिसमें सेक्टर के लोगो के साथ साथ कोई भी सदस्य जाकर अपना निशुल्क जनरल चेकअप कर सकता है। इसके अलावा फिजियोथैरेपी करने की व्यवस्था भी क्लब के अंदर ही की गई है। इस मौके पर सुनील पुरी, अशोक श्रीवास्तव और संजय गुप्ता के साथ-साथ क्लब के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।